टिहरी: जिला कारागार में कर्मचारियों के देखरेख में दो मासूम बच्चों का पालन पोषण किया जा रहा है. संदिग्ध परिस्थियों में मां की मौत के बाद परिजनों की मांग पर दोनों मासूमों को जेल लाया गया. जहां कारागार के कर्मचारियों द्वारा इन मासूम बच्चों की देखरेख की जा रही है.
बता दें कि 23 मार्च को टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के कुंडी गांव में 26 वर्षीय रुचि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. जिसपर मृतका के पिता विजय लाल ने रुचि के पति, ससुर, सास, देवर और ननद के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने 30 अप्रैल को मृतका रुचि के पति समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
पढ़ें: BJP नेताओं ने संभाली दूसरे राज्यों में चुनाव की कमान, सनी देओल को जिताने पंजाब पहुंचे निशंक
वहीं, रुचि के पिता ने अपनी बेटी के 4 साल के पुत्र आयुष और डेढ़ साल की बेटी आयशा को अपने पास रखने से मना कर दिया था. जिसके बाद परिजनों की मांग पर टिहरी जिला न्यायालय द्वारा मासूम बच्चों को उनके पिता राजेश लाल के पास टिहरी जेल में रखने की अनुमति दे दी गई. अब टिहरी जिला कारागार के अधिकारी और कर्मचारी दोनों बच्चों की देखरेख कर रहे हैं.
टिहरी जिला कारागार के अधीक्षक आरएस राणा ने कहा कि बच्चों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. दोनों बच्चों को सेरेलैक, दूध और अन्य पोषक तत्व परामर्श के अनुसार दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि परिजनों की मांग पर ही बच्चों को जेल लाया गया है और बच्चे अपनी दादी के साथ महिला बैरक में रह रहे हैं.