टिहरी: घनसाली थाना क्षेत्र के जंगलों में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाशों के खिलाफ महिला के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी की मुकदमा दर्ज किया गया था. दोनों बदमाशों की पुलिस सालभर से तलाश कर रही थी. दोनों बदमाशों पर एक-एक हजार रुपए का ईनाम भी था.
घनसाली थाना प्रभारी प्रदीप रावत के मुताबिक, उन्हें दोनों आरोपियों के बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस की एक टीम बदमाशों को पकड़ने के लिए मोल्टा गांव के जंगल में गई थी. पुलिस ने दोनों बदमाशों को घेर लिया था, लेकिन तभी एक बदमाश ने देशी तमंचे से पुलिस पर फायरिंग करने की कोशिश की, लेकिन फायर मिस हो गया. वहीं, दूसरे आरोपी ने खुखरी से वार करने की कोशिश भी की थी, लेकिन दोनों अपनी योजना में कामयाब नहीं हो पाए और पुलिस उन्हें मौके ही धर दबोच लिया गया.
पढ़ें- रुद्रप्रयाग: अनियंत्रित होकर नदी में समाई स्कार्पियो, रेस्क्यू शुरू
पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी संगे भाई हैं. दोनों पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं. आरोपियों का नाम विशाल और विनोद है, जो होल्टा गांव के रहने वाले है. आरोपियों के पास से 315 बोर का एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खुखरी बरामद हुई है. आरोपियों को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया है.