टिहरी: पहाड़ों पर भारी बर्फबारी का सैलानी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं स्थानीय लोगों व सैलानियों के लिए बर्फबारी ने मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं. टिहरी जनपद के पहाड़ी क्षेत्रों में हुई भारी बर्फबारी के कारण चंबा-मसूरी हाईवे- 707A पर प्रशासन ने यातायात रोक दिया है. वहीं, बर्फबारी में कुछ वाहन रेंगते नजर आए और कई लोग वाहनों को धक्का लगाते दिखे.
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि भारी बर्फबारी के कारण धनौल्टी और आसपास के क्षेत्र में कुछ वाहन फंस गए थे. जेसीबी मशीनों की मदद से बर्फ हटाने का कार्य निरंतर जारी है. कुछ वाहनों को निकाला गया है. कुछ लोग कल सुरकंडा मंदिर के दर्शन के लिए आये थे, जो वापस लौटते वक्त वाहन सहित बर्फबारी में फंस गए.
ये भी पढ़ें: बर्फ की सफेद चादर से ढका बदरीनाथ और गंगोत्री धाम, माइनस 10 डिग्री पहुंचा तापमान
जिन्हें प्रशासन ने रात को गेस्ट हाउस कद्दूखाल तक पहुंचाया और उनके खाने-पीने की व्यवस्था की.अभी भी वाहनों को दोनों तरफ सुवाखोली व चंबा में रोका गया है. बर्फ हटाने का कार्य गतिमान है. फंसे हुए वाहनों और पर्यटकों को बाहर निकाला जा रहा है. साथ ही पर्यटकों से अपील की गई है कि खराब मौसम में यात्रा करने से बचे.