टिहरी: पहाड़ी से एक बड़ा सा बोल्डर डोबरा चांठी पुल के चांठी साइड की तरफ आ गिरा. गनीमत रही कि पत्थर उधर से गुजरने वाले वाहनों पर नहीं गिरा, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
डोबरा चांठी पुल की चांठी वाले एंकर के पास एक बड़ा सा बोल्डर आ गिरा. इस कारण सड़क मार्ग पर आवागमन वाला रास्ता बंद हो गया. वहीं, पुल के किनारे बनी सड़क को भी काफी नुकसान पहुंचा है. दरअसल, दो-तीन दिनों से लगातार बारिश होने के कारण पहाड़ी के अंदर की मिट्टी में नमी आ गई है, जिसके कारण पहाड़ी से अब बड़े-बड़े बोल्डर गिरने लगे हैं..
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड आ रहे हैं तो संभल कर, अगले पांच दिन झूमकर बरसेंगे बदरा
वहीं, पुल के निर्माण में लगी कंपनी ने अभी तक सड़क के किनारे सुरक्षा के कोई भी इंतजाम नही किए हैं. इस कारण सड़क पर हर बार की बारिश में कोई न कोई पत्थर गिरने की आशंका बनी ही रहती है. इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.