धनौल्टी: टिहरी जनपद के विकासखंड जौनपुर के थत्यूड़ बाजार के पापारा खेल मैदान में लगने वाले सर्कस मेले का थत्यूड़ बाजार के व्यापारियों ने कड़ा विरोध जताया है.
व्यापारियों का कहना है कि वर्तमान समय में वैश्विक महामारी की बीमारी फिर से अपना पांव पसार रही है. देश के कुछ राज्यों में संक्रमितों की संख्या में फिर से इजाफा होने की खबरें आ रही हैं. साथ ही हमारे प्रदेश के मैदानी जिलों में भी कोरना के केस बढ़ने लगे हैं. जिसको लेकर सरकार व प्रशासन बार-बार ऐतिहात बरतने के लिए भी लगातार प्रयासरत है. ऐसे समय में इस प्रकार से थत्यूड़ के पापरा खेल मैदान मे सर्कस जैसा मेला लगाना ठीक नहीं है.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानीः नशा करने से मना किया तो युवक ने गटक लिया जहर
वहीं, मेला लगने से दूर दराज से गांवों के लोगों की भीड़ बढ़ जाएगी और सामाजिक दूरी का पालन भी नहीं होगा. साथ ही मेले में अन्य शहरों व राज्यों से भी काफी संख्या में व्यापारियों की आने की संम्भावना है, जिससे बीमारी के संक्रमण का खतरा और भी बढ़ सकता है. ऐसे में इस तरह के मेले का आयोजन नहीं होना चाहिए.