टिहरी: पर्यटन और ऊर्जा प्रदेश के नाम से जाने जाने वाले उत्तराखंड में चार धाम यात्रा रूट पर भी शौचालयों की से व्यवस्था ठीक नहीं की गई है. जिससे यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसका जीता जागता उदाहरण ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले पहला स्टेशन व्यासी में देखने को मिल रहा है. जहां पर्यटन मंत्री के उद्घाटन के बाद भी अब तक शौचालय नहीं बन पाया है.
व्यासी ऋषिकेश से महज 32 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां साल 1990-91 में बेहतरीन सुलभ शौचालय का निर्माण किया गया था. मगर 2 साल पहले ऑल वेदर निर्माण कार्य के नाम पर यहां के सुलभ शौचालय को ध्वस्त कर दिया गया है,जो आज तक भी नहीं बन पाया है. बता दें पर्यटन मंत्री ने इस जगह के लिए पहले ही शौचालय का उद्घाटन किया है, लेकिन पर्यटन विभाग के अधिकारी फिर भी इसे लेकर लापरवाह बने हुए हैं.
पढ़ें- देहरादून: गैरसैंण और दून विधानसभा के बीच ई-ऑफिस कनेक्टिविटी का काम पूरा
वहीं, जब इस बारे में जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुरेश सिंह यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि व्यासी में जैसे ही सुलभ शौचालय के लिए जगह मिलेगी वहां पर निर्माण किया जाएगा. अगर कोई जगह नहीं मिलती है तो यहां अस्थाई तौर पर मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की जायेगी.
पढ़ें- विधायक जोशी ने आवास सचिव से की मुलाकात, ओटीएस लागू करने की अपील
बता दें कि ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर व्यासी और भी बड़ा महत्वपूर्ण हिल स्टेशन बनने जा रहा है. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम यहां जोरों पर है. क्षेत्रीय जनता का कहना है कि यदि इस महत्वपूर्ण हिल स्टेशन पर सुलभ शौचालय का तत्काल निर्माण नहीं करवाया गया तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.