टिहरी: बेवराणा, अमेंडी और अलिया कुंड गांवों को जोड़ने वाले मोटर मार्गों की स्वीकृति के बाद भी निर्माण कार्य 10 सालों से अधर में लटका हुआ है. जिसको लेकर लोगों में खासा रोष है. बताया जा रहा है कि इसके निर्माण की स्वीकृति राज्य सरकार से पहले ही मिल चुकी है. ग्रामीणों ने इस मोटर मार्ग के पूरा न होने की मुख्य वजह लोकनिर्माण विभाग की लापरवाही बताया है. वहीं ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से मामले की गुहार लगाते हुए इस प्रोजेक्ट को जल्द पूरा कराने की मांग की है.
टिहरी के नरेंद्र नगर विधानसभा के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग को साल 2009 में ग्राम बेवराणा, अमेंडी, अलिया और कुंड गांवों को मोटर मार्ग से जोड़ने के लिए राज्य सरकार से स्वीकृति मिली थी. सर्वे के बाद भी इस प्रोजेक्ट की फाइल लोक निर्माण विभाग की हीलाहवाली के चलते ठंडे बस्ते में पड़ी हुई हैं. वहीं, मोटर मार्ग निर्माण के लिए सर्वे किए गए, ग्राम बेवराणा, अमेंडी,अलिया और कुंड के ग्रामीणों ने विपरीत दिशा से निर्माण कार्य का पुरजोर विरोध किया है. उन्होंने पूर्व की सर्वे के अनुरूप कार्य करने को बात कही.
ये भी पढ़ें: समय से पहले निचले इलाकों में दिखने लगे ब्लू शिप
वहीं, नाराज ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द सभी गांवों में रोड निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि अगर उनकी मांगों पर गौर नहीं हुआ तो वे सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे. वहीं उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा ने मामले का संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग को तलब कर जल्द सड़क निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए.