ETV Bharat / state

Tehri Accident: आगराखाल दिउली मोटर मार्ग पर खाई में गिरी कार, 3 लोगों की मौत - आगरखाल दिउली मोटर मार्ग पर एक्सीडेंटॉ

टिहरी में आगराखाल दिउली मोटर मार्ग पर एक कार गहरी खाई में जा गिरी. हादसा इतना भीषण था कि कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. आगराखाल दिउली मोटर मार्ग पर सलडोगी गांव के समीप यह दुर्घटना हुई है.

Tehri Accident
खाई में कार गिरने से तीन लोगों की मौत
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 3:27 PM IST

Updated : Jan 17, 2023, 7:49 PM IST

खाई में कार गिरने से तीन लोगों की मौत

टिहरी: नरेंद्रनगर तहसील के आगराखाल दिउली मोटर मार्ग पर सलडोगी गांव के समीप एक कार खाई में गिर गई. कार के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान दीवान सिंह (52 वर्ष) पुत्र सुंदर सिंह निवासी ग्राम फकोट, सतीश सिंह (37 वर्ष) पुत्र जगत सिंह, निवासी ग्राम कसमोली और कुंवर सिंह (57 वर्ष) पुत्र शेर सिंह, निवासी ग्राम आगर के रूप में हुई है. पुलिस ने शवों को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल नरेंद्रनगर भेज दिया है.

टिहरी जिले के नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में एक कार (UA 10 4555) आगराखाल से दिउली मोटर मार्ग से गुजर रही थी. इस दौरान कार आगराखाल दिउली मोटरमार्ग पर सलडोगी गांव के समीप करीब 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. कार में 3 व्यक्ति सवार थे, जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: Youth Drowne in Ganga: गंगा की तेज धारा में बहा युवक, पुलिस और SDRF तलाश में जुटी

स्थानीय लोगों ने कार दुर्घटना होने की आगराखाल पुलिस चौकी को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस, एसडीआरएफ, राजस्व पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस ने 250 मीटर खाई में रस्सियों के सहारे उतरी और तीन व्यक्तियों के शव को लेकर सड़क तक पहुंची. पुलिन के शवों का पंचनामा किया और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल नरेंद्रनगर में भेज दिया.

खाई में कार गिरने से तीन लोगों की मौत

टिहरी: नरेंद्रनगर तहसील के आगराखाल दिउली मोटर मार्ग पर सलडोगी गांव के समीप एक कार खाई में गिर गई. कार के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान दीवान सिंह (52 वर्ष) पुत्र सुंदर सिंह निवासी ग्राम फकोट, सतीश सिंह (37 वर्ष) पुत्र जगत सिंह, निवासी ग्राम कसमोली और कुंवर सिंह (57 वर्ष) पुत्र शेर सिंह, निवासी ग्राम आगर के रूप में हुई है. पुलिस ने शवों को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल नरेंद्रनगर भेज दिया है.

टिहरी जिले के नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में एक कार (UA 10 4555) आगराखाल से दिउली मोटर मार्ग से गुजर रही थी. इस दौरान कार आगराखाल दिउली मोटरमार्ग पर सलडोगी गांव के समीप करीब 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. कार में 3 व्यक्ति सवार थे, जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: Youth Drowne in Ganga: गंगा की तेज धारा में बहा युवक, पुलिस और SDRF तलाश में जुटी

स्थानीय लोगों ने कार दुर्घटना होने की आगराखाल पुलिस चौकी को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस, एसडीआरएफ, राजस्व पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस ने 250 मीटर खाई में रस्सियों के सहारे उतरी और तीन व्यक्तियों के शव को लेकर सड़क तक पहुंची. पुलिन के शवों का पंचनामा किया और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल नरेंद्रनगर में भेज दिया.

Last Updated : Jan 17, 2023, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.