ETV Bharat / state

टिहरी जिला पंचायत चुनावः सोना सजवाण का रास्ता साफ - टिहरी निर्विरोध प्रत्याशी

भिलंगना विकासखंड के अखोड़ी जिला पंचायत सीट पर दो प्रत्याशियों शीशपाल सिह और वीर सिंह ने नाम वापस ले लिए हैं. ऐसे में बीजेपी समर्थित प्रत्याशी रघुवीर सिंह सजवाण का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है. टिहरी की निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण भी विकासखंड भिलंगना के जिला पंचायत सीट हड़ियाणा मल्ला सीट से निर्विरोध चुनी गई हैं.

निर्विरोध प्रत्याशी
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 10:34 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 6:00 PM IST

टिहरीः प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर है. नामांकन के बाद अब नाम वापसी की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी कड़ी में भिलंगना विकासखंड के अखोड़ी जिला पंचायत सीट पर दो प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं. जिसके बाद बीजेपी समर्थित प्रत्याशी का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है. उधर, भिलंगना के जिला पंचायत सीट हड़ियाणा मल्ला सीट पर सोना सजवाण निर्विरोध चुनी गई हैं.

बता दें कि, भिलंगना विकासखंड के अखोड़ी जिला पंचायत सीट पर शनिवार को दो प्रत्याशियों शीशपाल सिंह और वीर सिंह ने नाम वापस ले लिए हैं. ऐसे में बीजेपी समर्थित प्रत्याशी रघुवीर सिंह सजवाण का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है.

बीते रोज उनकी पत्नी और टिहरी की निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण भी विकासखंड भिलंगना के जिला पंचायत सीट हड़ियाणा मल्ला सीट से निर्विरोध चुनी गई हैं. यहां पर काग्रेस समर्थित प्रत्याशी सुमन नैथानी का दो से अधिक संतना के चलते उनका नामांकन निरस्त हो गया है.

उधर, जौनपुर विकासखंड के बिष्टौंसी जिला पंचायत क्षेत्र से निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य अमेंद्र बिष्ट का निर्विरोध सदस्य बनना तय है. उनके प्रतिद्वंदी बीजेपी समर्थित देवेंद्र पंवार के शैक्षिक दस्तावेज मान्यता प्राप्त बोर्ड से न होने के कारण नामांकन निरस्त हुआ है.

ये भी पढ़ेंः किडनी कांडः SSP कार्यालय पहुंची पीड़िता, न्याय की लगाई गुहार

रिटर्निंग ऑफिसर और एडीएम शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि बिष्टौंसी जिला पंचायत वार्ड से दो प्रत्याशियों अमेंद्र बिष्ट और देवेंद्र पंवार ने नामांकन कराए थे, लेकिन पंवार के शैक्षिक दस्तावेजों की जांच को लेकर चैलेंज किया गया था. जिस पर सहायक रिटर्निंग आफिसर अविनाश भदौरिया के समक्ष आपत्तिकर्ता ने बताया कि पंवार की दसवीं का रिजल्ट मान्यता प्राप्त बोर्ड से नहीं है.

दस्तावेजों के जांच के बाद साक्ष्यों के आधार पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशी का नामांकन निरस्त किया गया है. जिसके बाद कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी अमेंद्र बिष्ट का निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य बनना अब तय हैं. बता दें कि, अमेंद्र बिष्ट इससे पहले भी निवर्तमान में इसी वार्ड से जिला पंचायत सदस्य हैं.

टिहरीः प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर है. नामांकन के बाद अब नाम वापसी की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी कड़ी में भिलंगना विकासखंड के अखोड़ी जिला पंचायत सीट पर दो प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं. जिसके बाद बीजेपी समर्थित प्रत्याशी का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है. उधर, भिलंगना के जिला पंचायत सीट हड़ियाणा मल्ला सीट पर सोना सजवाण निर्विरोध चुनी गई हैं.

बता दें कि, भिलंगना विकासखंड के अखोड़ी जिला पंचायत सीट पर शनिवार को दो प्रत्याशियों शीशपाल सिंह और वीर सिंह ने नाम वापस ले लिए हैं. ऐसे में बीजेपी समर्थित प्रत्याशी रघुवीर सिंह सजवाण का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है.

बीते रोज उनकी पत्नी और टिहरी की निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण भी विकासखंड भिलंगना के जिला पंचायत सीट हड़ियाणा मल्ला सीट से निर्विरोध चुनी गई हैं. यहां पर काग्रेस समर्थित प्रत्याशी सुमन नैथानी का दो से अधिक संतना के चलते उनका नामांकन निरस्त हो गया है.

उधर, जौनपुर विकासखंड के बिष्टौंसी जिला पंचायत क्षेत्र से निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य अमेंद्र बिष्ट का निर्विरोध सदस्य बनना तय है. उनके प्रतिद्वंदी बीजेपी समर्थित देवेंद्र पंवार के शैक्षिक दस्तावेज मान्यता प्राप्त बोर्ड से न होने के कारण नामांकन निरस्त हुआ है.

ये भी पढ़ेंः किडनी कांडः SSP कार्यालय पहुंची पीड़िता, न्याय की लगाई गुहार

रिटर्निंग ऑफिसर और एडीएम शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि बिष्टौंसी जिला पंचायत वार्ड से दो प्रत्याशियों अमेंद्र बिष्ट और देवेंद्र पंवार ने नामांकन कराए थे, लेकिन पंवार के शैक्षिक दस्तावेजों की जांच को लेकर चैलेंज किया गया था. जिस पर सहायक रिटर्निंग आफिसर अविनाश भदौरिया के समक्ष आपत्तिकर्ता ने बताया कि पंवार की दसवीं का रिजल्ट मान्यता प्राप्त बोर्ड से नहीं है.

दस्तावेजों के जांच के बाद साक्ष्यों के आधार पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशी का नामांकन निरस्त किया गया है. जिसके बाद कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी अमेंद्र बिष्ट का निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य बनना अब तय हैं. बता दें कि, अमेंद्र बिष्ट इससे पहले भी निवर्तमान में इसी वार्ड से जिला पंचायत सदस्य हैं.

Intro: नाम वापसी के बाद टिहरी की तीन सीटो पर निर्विरोध चुना जाना तय


Body:टिहरी

स्लग- नाम वापसी के बाद टिहरी की तीन जिलापंचायत सीटो पर निर्विरोध चुना जाना तय

एंकर-विकासखण्ड भिलंगना की अखोड़ी जिला पंचायत सीट पर आज दो प्रत्याशियों शीशपाल सिह व वीर सिह के नाम वापसी के बाद भाजपा समर्थित प्रत्याशी रघुवीर सिंह सजवाण का निर्विरोध चुना जाना तय है। इससे पूर्व कल उनकी पत्नी और टिहरी की निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण भी विकासखण्ड भिलंगना के ही जिला पंचायत सीट हड़ियाणा मल्ला सीट से काग्रेस समर्थित प्रत्याशी सुमन नैथानी का दो से अधिक संन्तान के चलते नामंकन निरस्त होने के बाद निर्विरोध चुनी गई हैं।
राजनैतिक धुरंधर माने जाने वाले रघुवीर सजवाण ने पिछले पंचायत चुनाव में अपनी राजनैतिक कला के चलते हुए अपनी पत्नी को टिहरी का जिला पंचायत अध्यक्ष बनाया था। उस चुनाव में उनकी भूमिका पर्दे के पीछे सराहनीय रही थी। इस बार सरकार ने अभी तक जिला पंचायत अध्यक्ष पद का आरक्षण तय नहीं किया है। जिसके चलते सजवाण ने अखोड़ी सीट से स्वयं और हडियाणा मल्ला सीट से पत्नी सोना सजवाण को अधिकृत करवाकर निर्विरोध चुने जाने मे सफलता हासिल कर पंचायत सदस्य बनकर आए हैं
वहीं दूसरी ओर विकासखण्ड जौनपुर के बिष्टौंसी जिला पंचायत क्षेत्र से तेज तर्रार निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य अमेंद्र बिष्ट का निर्विरोध सदस्य बनना तय है। उनके प्रतिद्वंदी भाजपा समर्थित प्रत्याशी देवेंद्र पंवार के शैक्षिक दस्तावेज मान्यता प्राप्त बोर्ड से न होने के कारण नामांकन निरस्त हुआ है।
जिला पंचायत सदस्य चुनाव के रिटर्निंग आफिसर व एडीएम शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि बिष्टौंसी जिला पंचायत वार्ड से दो प्रत्याशियों कांग्रेस समर्थित अमेंद्र बिष्ट और भाजपा समर्थित देवेंद्र पंवार ने नामांकन कराए थे। लेकिन पंवार के शैक्षिक दस्तावेजों को जाँच के लिए चैलेंज किया गया था। सहायक रिटर्निंग आफिसर अविनाश भदौरिया के समक्ष आपत्तिकर्ता ने बताया कि पंवार की दसवीं का रिजल्ट मान्यता प्राप्त बोर्ड से नहीं है दास्तावेजी जाँच के बाद साक्ष्यों के आधार पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी का नामांकन निरस्त किया गया। जिसके बाद कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी अमेंद्र बिष्ट का निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य बनना अब तय हैं। अमेन्द्र बिष्ट इससे पूर्व भी निवर्तमान में इसी वार्ड से जिला पंचायत सदस्य हैं।

फोटो

After the name return, the universal selection on the three yellaction seats of Tihiry decide नाम वापसी के बाद टिहरी की तीन सीटो पर निर्विरोध चुना जाना तय


Conclusion:
इस तरह टिहरी मे भाजपा के दो और कांग्रेस का एक जिला पंचायत सदस्य निर्विरोध बन गया है।

दो सीटो पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार व एक पर काग्रेस समर्थित उम्मीदवार चुना जाना तय

भाजपा समर्थित सोना सजवाण व काग्रेस समर्थित अमेंन्द्र बिष्ट के प्रतिद्वंद्वीयों के नामंकन निरस्त होने के बाद व भाजपा समर्थित रघुवीर सिह के दो प्रतिद्वंद्वीयो के नाम वापस लेने के बाद सदस्य चुना जाना तय
Last Updated : Sep 29, 2019, 6:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.