टिहरीः प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर है. नामांकन के बाद अब नाम वापसी की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी कड़ी में भिलंगना विकासखंड के अखोड़ी जिला पंचायत सीट पर दो प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं. जिसके बाद बीजेपी समर्थित प्रत्याशी का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है. उधर, भिलंगना के जिला पंचायत सीट हड़ियाणा मल्ला सीट पर सोना सजवाण निर्विरोध चुनी गई हैं.
बता दें कि, भिलंगना विकासखंड के अखोड़ी जिला पंचायत सीट पर शनिवार को दो प्रत्याशियों शीशपाल सिंह और वीर सिंह ने नाम वापस ले लिए हैं. ऐसे में बीजेपी समर्थित प्रत्याशी रघुवीर सिंह सजवाण का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है.
बीते रोज उनकी पत्नी और टिहरी की निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण भी विकासखंड भिलंगना के जिला पंचायत सीट हड़ियाणा मल्ला सीट से निर्विरोध चुनी गई हैं. यहां पर काग्रेस समर्थित प्रत्याशी सुमन नैथानी का दो से अधिक संतना के चलते उनका नामांकन निरस्त हो गया है.
उधर, जौनपुर विकासखंड के बिष्टौंसी जिला पंचायत क्षेत्र से निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य अमेंद्र बिष्ट का निर्विरोध सदस्य बनना तय है. उनके प्रतिद्वंदी बीजेपी समर्थित देवेंद्र पंवार के शैक्षिक दस्तावेज मान्यता प्राप्त बोर्ड से न होने के कारण नामांकन निरस्त हुआ है.
ये भी पढ़ेंः किडनी कांडः SSP कार्यालय पहुंची पीड़िता, न्याय की लगाई गुहार
रिटर्निंग ऑफिसर और एडीएम शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि बिष्टौंसी जिला पंचायत वार्ड से दो प्रत्याशियों अमेंद्र बिष्ट और देवेंद्र पंवार ने नामांकन कराए थे, लेकिन पंवार के शैक्षिक दस्तावेजों की जांच को लेकर चैलेंज किया गया था. जिस पर सहायक रिटर्निंग आफिसर अविनाश भदौरिया के समक्ष आपत्तिकर्ता ने बताया कि पंवार की दसवीं का रिजल्ट मान्यता प्राप्त बोर्ड से नहीं है.
दस्तावेजों के जांच के बाद साक्ष्यों के आधार पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशी का नामांकन निरस्त किया गया है. जिसके बाद कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी अमेंद्र बिष्ट का निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य बनना अब तय हैं. बता दें कि, अमेंद्र बिष्ट इससे पहले भी निवर्तमान में इसी वार्ड से जिला पंचायत सदस्य हैं.