टिहरी: जनपद की चम्बा पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर अवैध शराब और अपराधियों की धरपकड़ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तीन आरोपियों को दबोचा है. साथ ही उनके पास से 21 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब और 4 पेटी हरियाणा ब्रांड की बीयर बरामद की है. वहीं, तस्करी में प्रयुक्त एक स्कोडा कार को भी सीज किया गया.
पढ़ें- ऋषिकेश: 200 बीघा अवैध प्लॉटिंग को MDDA करेगा ध्वस्त, एक हफ्ते का अल्टीमेटम
बता दें, चम्बा पुलिस द्वारा शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके नाम अनिल कुमार, कमल सिंह और जगतार सिंह हैं. गिरफ्तार किए गए सभी तस्कर हरियाणा के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.