टिहरी: टिहरी बांध के ऊपर आवागमन शुरू होने से लोगों को राहत मिल रही है. टिहरी बांध की सुरक्षा को देखते हुए आईबी की रिपोर्ट पर टीएचडीसी ने टिहरी बांध के चारों गेट पर बोलार्ड सिस्टम स्थापित किए हैं. 17 नवंबर से टिहरी डैम टाॅप से आवाजाही बन्द थी, जो अब शुरू हो गई है. वहीं, हाॅर्ड राॅक लगने के कारण यह कार्य सात दिसम्बर की जगह 11 दिसम्बर को पूरा हुआ. जिसके बाद दोबारा यातायात शुरू हो गया.
वहीं, अब टिहरी डैम टाॅप से यातायात शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. इससे जहां लोगों को समय की बचत होगी. वहीं, बीपुरम-जीरो प्वाइंट जर्जर मार्ग से यातायात करने में छुटकारा मिलेगा.
केंद्र सरकार की सुरक्षा एजेंसी आईबी ने टिहरी बांध की सुरक्षा को देखते हुए बांध के चार स्थानों पर हाइड्रोलिक ऑटोमैटिक सिस्टम लगाने का सुझाव सरकार और टीएचडीसी को दिया था. जिस पर टीएचडीसी ने आईबी की रिपोर्ट पर चार स्थानों पर बोलार्ड सिस्टम लगाने शुरू किए थे. टीएचडीसी ने बांध के स्पिल-वे और पीएसपी के प्रवेश द्वार पर नवंबर माह में ही यह सिस्टम स्थापित कर लिए थे. लेकिन टिपरी और खांडखाला स्थित सीआईएसएफ के गेट पर बोलार्ड सिस्टम लगाने के लिए 17 नवंबर से सात दिसंबर तक मुख्य बांध से वाहनों का आवागमन बंद कर दिया था.
ये भी पढ़ेंः आरुषि निशंक ग्लोबल वाटर वुमेन इंटरप्रेन्योर पुरस्कार से सम्मानित
टिहरी डैम के ऊपर आवागमन बन्द होने पर वाहनों का आवाजाही भागीरथीपुरम-जीरो ब्रिज-टिपरी मोटर मार्ग से करवायी जा रही थी. वहीं, इस मोटर मार्ग की खराब स्थिति से लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही थी.
वहीं, टिहरी डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि बोलार्ड सिस्टम स्थापित हो गए हैं और अब पहले की तरह तय समय और सुरक्षा नियमों के अंतर्गत डैम टाॅप से वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है.