प्रतापनगरः टिहरी जिले के प्रतापनगर विधानसभा के कंगसाली गांव में पिछले माह एंजल नेशनल एकेडमी स्कूल की वैन दुर्घटना में 10 बच्चों की अकाल मृत्यु व दस बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस घटना ने राज्य में हाहाकर मचा दिया था. समाज सेवा समिति ने इस दुर्घटना में अकाल मृत्यु को हुए प्राप्त हुए मासूम बच्चों व घायल हुए बच्चों के परिवार को आर्थिक मदद देने का संकल्प लिया है. इस पुनीत कार्य के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से समिति ने 1 माह के अंदर 9,18, 568 रुपए एकत्रित किए.
जिसे समाज सेवा समिति ने जमा धनराशि में से 70% राशि मृतक बच्चों के परिजनों को व 30% राशि घायल बच्चों के परिजनों को दी. समिति ने 64, 2990 रुपए मृत बच्चों के परिजनों को और 2,75,700 रुपए घायल बच्चों के परिजनों में बांटे.
सेवा समिति के सदस्य रणजीत चौहान, विकास भंडारी, अजय चौहान, अरविंद चौहान आदि लोगों ने कड़ी मेहनत कर इन लोगों की आर्थिक मदद के लिए यह पुनीत कार्य किया जिसको क्षेत्रवासियों ने काफी सराहा और समिति का धन्यवाद भी अदा किया.
यह भी पढ़ेंः अस्पताल ने थमाया लाखों का बिल, परिजनों ने पुलिस और सीएमओ से लगाई मदद की गुहार
समाज सेवा समिति के सदस्यों ने इस पुनीत कार्य से यह मैसेज देने का प्रयास किया कि हम लोग ऐसी परिस्थितियों में केवल सरकार के भरोसे ना बैठे रहें बल्कि हम लोग आपस में एकता प्रेम भाव का परिचय देते हुए एक दूसरे के सुख-दुख में काम करें.