ETV Bharat / state

टिहरी स्कूल वैन हादसाः पीड़ितों को सामाजिक संस्था ने बांटे 9 लाख रुपये

कंगसाली गांव में पिछले माह हुए स्कूल वैन हादसे में मृत व घायल बच्चों की मदद के लिए समाज सेवा समिति ने आगे आते हुए 9 लाख से अधिक की आर्थिक मदद दी.

हादसा
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 10:19 AM IST

प्रतापनगरः टिहरी जिले के प्रतापनगर विधानसभा के कंगसाली गांव में पिछले माह एंजल नेशनल एकेडमी स्कूल की वैन दुर्घटना में 10 बच्चों की अकाल मृत्यु व दस बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस घटना ने राज्य में हाहाकर मचा दिया था. समाज सेवा समिति ने इस दुर्घटना में अकाल मृत्यु को हुए प्राप्त हुए मासूम बच्चों व घायल हुए बच्चों के परिवार को आर्थिक मदद देने का संकल्प लिया है. इस पुनीत कार्य के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से समिति ने 1 माह के अंदर 9,18, 568 रुपए एकत्रित किए.

समाज सेवा समिति ने दी आर्थिक मदद.

जिसे समाज सेवा समिति ने जमा धनराशि में से 70% राशि मृतक बच्चों के परिजनों को व 30% राशि घायल बच्चों के परिजनों को दी. समिति ने 64, 2990 रुपए मृत बच्चों के परिजनों को और 2,75,700 रुपए घायल बच्चों के परिजनों में बांटे.

सेवा समिति के सदस्य रणजीत चौहान, विकास भंडारी, अजय चौहान, अरविंद चौहान आदि लोगों ने कड़ी मेहनत कर इन लोगों की आर्थिक मदद के लिए यह पुनीत कार्य किया जिसको क्षेत्रवासियों ने काफी सराहा और समिति का धन्यवाद भी अदा किया.

यह भी पढ़ेंः अस्पताल ने थमाया लाखों का बिल, परिजनों ने पुलिस और सीएमओ से लगाई मदद की गुहार

समाज सेवा समिति के सदस्यों ने इस पुनीत कार्य से यह मैसेज देने का प्रयास किया कि हम लोग ऐसी परिस्थितियों में केवल सरकार के भरोसे ना बैठे रहें बल्कि हम लोग आपस में एकता प्रेम भाव का परिचय देते हुए एक दूसरे के सुख-दुख में काम करें.

प्रतापनगरः टिहरी जिले के प्रतापनगर विधानसभा के कंगसाली गांव में पिछले माह एंजल नेशनल एकेडमी स्कूल की वैन दुर्घटना में 10 बच्चों की अकाल मृत्यु व दस बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस घटना ने राज्य में हाहाकर मचा दिया था. समाज सेवा समिति ने इस दुर्घटना में अकाल मृत्यु को हुए प्राप्त हुए मासूम बच्चों व घायल हुए बच्चों के परिवार को आर्थिक मदद देने का संकल्प लिया है. इस पुनीत कार्य के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से समिति ने 1 माह के अंदर 9,18, 568 रुपए एकत्रित किए.

समाज सेवा समिति ने दी आर्थिक मदद.

जिसे समाज सेवा समिति ने जमा धनराशि में से 70% राशि मृतक बच्चों के परिजनों को व 30% राशि घायल बच्चों के परिजनों को दी. समिति ने 64, 2990 रुपए मृत बच्चों के परिजनों को और 2,75,700 रुपए घायल बच्चों के परिजनों में बांटे.

सेवा समिति के सदस्य रणजीत चौहान, विकास भंडारी, अजय चौहान, अरविंद चौहान आदि लोगों ने कड़ी मेहनत कर इन लोगों की आर्थिक मदद के लिए यह पुनीत कार्य किया जिसको क्षेत्रवासियों ने काफी सराहा और समिति का धन्यवाद भी अदा किया.

यह भी पढ़ेंः अस्पताल ने थमाया लाखों का बिल, परिजनों ने पुलिस और सीएमओ से लगाई मदद की गुहार

समाज सेवा समिति के सदस्यों ने इस पुनीत कार्य से यह मैसेज देने का प्रयास किया कि हम लोग ऐसी परिस्थितियों में केवल सरकार के भरोसे ना बैठे रहें बल्कि हम लोग आपस में एकता प्रेम भाव का परिचय देते हुए एक दूसरे के सुख-दुख में काम करें.

Intro:प्रताप नगर
समाज सेवा समिति ने जुटाए ₹918568


Body:समाज सेवा समिति ने जुटाए 918568 रुपय
टिहरी जिले के प्रतापनगर विधानसभा के कंगसाली गाँव में पिछले माह 6 अगस्त को एंजल नेशनल अकैडमी स्कूल की वैन दुर्घटना में 10 बच्चों की अकाल मृत्यु व दस बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसके लिए समाज सेवा समिति ने इस दुर्घटना में अकाल मृत्यु को हुए प्राप्त हुए मासूम बच्चों व गंभीर रूप से घायल हुए मासूम बच्चों के परिवार को आर्थिक मदद करने को इस पुनीत कार्य को किया व सोशल मीडिया के माध्यम से 1 माह के अंदर ₹918568 एकत्रित किए जिसको समाज सेवा समिति के सदस्यों ने 70% मृतक बच्चों के परिजनों में बराबर डिवाइड किया वह 30% घायल बच्चों के परिजनों में डिवाइड किया जिसमें ₹642990 की राशि मृतक बच्चों के परिजनों को और ₹275700 घायल बच्चों के परिजनों में में बराबर बांट दी गई सेवा समिति के सक्रिय सदस्य रणजीत चौहान विकास भंडारी अजय चौहान अरविंद चौहान आदि लोगों ने कड़ी मेहनत कर इन लोगों की आर्थिक मदद के लिए यह पुनीत कार्य किया जिसको क्षेत्रवासियों ने काफी सराहा और समिति का धन्यवाद भी अदा किया समाज सेवा समिति के सक्रिय सदस्यों नेइस पुनीत कार्य से यह मैसेज देने का प्रयास किया कि हम लोग ऐसी परिस्थितियों में केवल सरकार के भरोसे ना बैठे रहे बल्कि हम लोग आपस में एकता प्रेम भाव का परिचय देते हुए एक दूसरे के सुख दुख में काम आ सके ।


Conclusion: समाज सेवा समिति ने जुटाए 918568 रुपए
वेन दुर्घटना में मृतक व घायल बच्चों के परिजनों की आर्थिक मदद के लिए किया यह कार्य सोशल मीडिया के माध्यम से एक माह में जुटाई यह धनराशि ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.