धनौल्टीः टिहरी पुलिस ने दो बच्चों सहित गुमशुदा महिला को हरियाणा से सकुशल ढूंढ लिया है. महिला अपने दोनों बच्चों समेत 16 अप्रैल को थत्यूड़ से अपने मायके सांकरी, टिहरी जाने के लिए निकली थी. 4 दिन बीत जाने के बाद भी जब महिला का कुछ पता नहीं चला तो महिला के ससुर ने 20 अप्रैल को थत्यूड़ थाने में महिला और 2 बच्चों के लापता होने की सूचना दी. जिसके बाद से ही पुलिस महिला और बच्चों की तलाश कर रही थी.
ये भी पढ़ेंः हिमालयन थार को चर्म रोग से बचाने को लेकर योजना, भेड़-बकरियों का होगा टीकाकरण
पुलिस के मुताबिक परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष थत्यूड़ संजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. एसओजी की मदद से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुमशुदा महिला को उसके दोनों बच्चों के साथ गुरुग्राम, हरियाणा से सकुशल ढूंढ लिया है. टिहरी पुलिस ने महिला को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.