ETV Bharat / state

टिहरी पुलिस ने दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में चरस हुई बरामद

author img

By

Published : Nov 17, 2022, 4:42 PM IST

टिहरी पुलिस ने हरियाणा के दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया (arrested two drug smugglers) है. आरोपियों के पास से पुलिस को दो किलोग्राम चरस बरामद हुई (drug smugglers with Charas) है. पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया है. आरोपियों से अभी पूछताछ की जा रही है.

Tehri Police
Tehri Police

टिहरी: उत्तराखंड की टिहरी पुलिस ने दो अंतरराज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया (arrested two drug smugglers) है. दोनों के पास से पुलिस को दो किलोग्राम चरस बरामद हुई (drug smugglers with Charas) है. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने नई टिहरी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस ने बताया कि सीएम धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. टिहरी एसएसपी ने भी सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए है कि नशा तस्करों पर लगाम लगाई जाए, उसी के तहत पुलिस लगातार काम कर रही है और उन्हें मुखबिर से दो नशा तस्करों के बारे में जानकारी मिली थी.
पढ़ें- हरिद्वार के शिव मंदिर में हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कांडीखाल चौकी क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया, तभी उत्तरकाशी की ओर से हरियाणा नंबर की गाड़ी आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने जब कार को रोकना का प्रयास किया तो उसमें बैठे दोनों लोगों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन दोनों आरोपी इसमें कामयाब नहीं हो पाए. पुलिस ने जब कार की तलाश ली तो उसमें से 2.044 किलोग्राम चरस बरामद हुई.

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे चरस पीने के आदी हैं. वे पहले से ही हरियाणा में चरस बेचते हैं. वे उत्तराखंड के कम दामों पर चरस खरीदते हैं और उसे हरियाणा में महंगे दामों पर बेच देते थे.

वहीं, पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल अभीतक टिहरी जिले मे नशा तस्करी के 26 मुकदमें दर्ज किए गए हैं, जिसमें 35 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों के पास से 13.90 किलोग्राम चरस बरामद हुई है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपए है. इसके अलावा 23.75 ग्राम स्मैक भी पुलिस ने पकड़ी है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2 लाख रुपए है.
पढ़ें- दून STF का हरिद्वार में मेडिकल स्टोर पर छापा, प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद, संचालक गिरफ्तार

टिहरी: उत्तराखंड की टिहरी पुलिस ने दो अंतरराज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया (arrested two drug smugglers) है. दोनों के पास से पुलिस को दो किलोग्राम चरस बरामद हुई (drug smugglers with Charas) है. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने नई टिहरी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस ने बताया कि सीएम धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. टिहरी एसएसपी ने भी सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए है कि नशा तस्करों पर लगाम लगाई जाए, उसी के तहत पुलिस लगातार काम कर रही है और उन्हें मुखबिर से दो नशा तस्करों के बारे में जानकारी मिली थी.
पढ़ें- हरिद्वार के शिव मंदिर में हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कांडीखाल चौकी क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया, तभी उत्तरकाशी की ओर से हरियाणा नंबर की गाड़ी आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने जब कार को रोकना का प्रयास किया तो उसमें बैठे दोनों लोगों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन दोनों आरोपी इसमें कामयाब नहीं हो पाए. पुलिस ने जब कार की तलाश ली तो उसमें से 2.044 किलोग्राम चरस बरामद हुई.

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे चरस पीने के आदी हैं. वे पहले से ही हरियाणा में चरस बेचते हैं. वे उत्तराखंड के कम दामों पर चरस खरीदते हैं और उसे हरियाणा में महंगे दामों पर बेच देते थे.

वहीं, पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल अभीतक टिहरी जिले मे नशा तस्करी के 26 मुकदमें दर्ज किए गए हैं, जिसमें 35 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों के पास से 13.90 किलोग्राम चरस बरामद हुई है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपए है. इसके अलावा 23.75 ग्राम स्मैक भी पुलिस ने पकड़ी है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2 लाख रुपए है.
पढ़ें- दून STF का हरिद्वार में मेडिकल स्टोर पर छापा, प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद, संचालक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.