ETV Bharat / state

तारकोल चोरी करने वाले गैंग को टिहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 12, 2021, 9:18 AM IST

तीन अलग-अलग घटनाओं में यूपी के सहारपुर का यह सात सदस्यीय गैंग अब तक 35 ड्रम कोलतार के चोरी कर चुका था.

tar coal theft gang arrested
tar coal theft gang arrested

टिहरी: पुलिस ने तारकोल की चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. तीन अलग-अलग घटनाओं में यूपी के सहारपुर का यह सात सदस्यीय गैंग अब तक 35 ड्रम कोलतार के चोरी कर चुका था. जिनकी बाजार में कीमत साढ़े 3 लाख रूपये आंकी जा रही है. आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है.

एएसपी राजन सिंह ने बताया कि कोतवाली नई टिहरी में 4 अक्तूबर को केंद्र सिंह चौहान निवासी बुड़ोगी नई टिहरी ने तहरीर दी कि उनकी फर्म को बुडोगी मार्ग के डामरीकरण का ठेका मिला है. 3 अक्तूबर की रात को अज्ञात चोरों ने उनके भंडाराण केंद्र बुडोगी से 14 ड्रम तारकोल चोरी कर लिए हैं.

वहीं, 10 अक्तूबर को ठेकेदार सुरेश डोभाल पुत्र कुलानंद डोभाल निवासी मॉडल हाउस नई टिहरी ने कोतवाली में तहरीर दी कि सड़क निर्माण के लिए ढुंगीधार-जिला पंचायत मोटर पर उनके तारकोल के 11 ड्रम अज्ञात ने चोरी कर दिए हैं. वहीं, तीसरा मामला रूद्रप्रयाग जिले का है, जहां से 10 ड्रम तारकोल के चोरी होने का केस दर्ज हुआ है.

पढ़ें- ऊर्जा प्रदेश में बिजली की डिमांड, CM धामी ने सब सामान्य होने का दिया भरोसा

बताया कि चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए एसएसपी तृप्ति भट्ट ने एसएसपी और कोतवाल देवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में टीम का गठन करते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे. टीम ने सीसीटवी फुटेज और गहन सुरागरसी-पतारसी करते हुए अमित, शुभम, विश्वास कुमार, सोनू कुमार, छोटू कुमार, मुकेश और मनोज को गिरफ्तार कर लिया है. यह सभी आरोपी सहारनपुर यूपी के रहने वाले हैं. जिन्हें रंगे हाथ बीती रात रानीचौरी-गजा मोटर मार्ग पर 3 पिकअप वाहनों के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

टिहरी: पुलिस ने तारकोल की चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. तीन अलग-अलग घटनाओं में यूपी के सहारपुर का यह सात सदस्यीय गैंग अब तक 35 ड्रम कोलतार के चोरी कर चुका था. जिनकी बाजार में कीमत साढ़े 3 लाख रूपये आंकी जा रही है. आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है.

एएसपी राजन सिंह ने बताया कि कोतवाली नई टिहरी में 4 अक्तूबर को केंद्र सिंह चौहान निवासी बुड़ोगी नई टिहरी ने तहरीर दी कि उनकी फर्म को बुडोगी मार्ग के डामरीकरण का ठेका मिला है. 3 अक्तूबर की रात को अज्ञात चोरों ने उनके भंडाराण केंद्र बुडोगी से 14 ड्रम तारकोल चोरी कर लिए हैं.

वहीं, 10 अक्तूबर को ठेकेदार सुरेश डोभाल पुत्र कुलानंद डोभाल निवासी मॉडल हाउस नई टिहरी ने कोतवाली में तहरीर दी कि सड़क निर्माण के लिए ढुंगीधार-जिला पंचायत मोटर पर उनके तारकोल के 11 ड्रम अज्ञात ने चोरी कर दिए हैं. वहीं, तीसरा मामला रूद्रप्रयाग जिले का है, जहां से 10 ड्रम तारकोल के चोरी होने का केस दर्ज हुआ है.

पढ़ें- ऊर्जा प्रदेश में बिजली की डिमांड, CM धामी ने सब सामान्य होने का दिया भरोसा

बताया कि चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए एसएसपी तृप्ति भट्ट ने एसएसपी और कोतवाल देवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में टीम का गठन करते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे. टीम ने सीसीटवी फुटेज और गहन सुरागरसी-पतारसी करते हुए अमित, शुभम, विश्वास कुमार, सोनू कुमार, छोटू कुमार, मुकेश और मनोज को गिरफ्तार कर लिया है. यह सभी आरोपी सहारनपुर यूपी के रहने वाले हैं. जिन्हें रंगे हाथ बीती रात रानीचौरी-गजा मोटर मार्ग पर 3 पिकअप वाहनों के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.