टिहरी: विधायक धन सिंह नेगी ने पेयजल विभाग की समीक्षा बैठक ली. बैठक में विधायक आधे-अधूरी पेयजल योजनाओं को लेकर नाराज दिखाई दिए. उन्होंने जिला विकास अधिकारी को बैठक में अनुपस्थित अभियंताओं का स्पष्टीकरण देने को कहा. वहीं. बैठक में अनुपस्थित घनसाली जल निगम के ईई को कार्यभार से मुक्त कर किसी अन्य को चार्ज देने के लिए जिलाधिकारी टिहरी और एमडी पेयजल निगम को कहा.
बैठक में विधायक धन सिंह नेगी ने जल जीवन मिशन की डीपीआर पर अभियंताओं को पूछा कि अधिक जन संख्या वाले गावों में कम पाइपों का आगणन कैसे बनाया. पाइप लाइनें बिछाने के लिए जेई क्यों साईट पर नहीं जा रहे. उन्होंने 7 दिन में रिवाइज्ड एस्टीमेट तैयार कर डीडब्ल्यूएसएस की बैठक में स्वीकृति के रखवाने के निर्देश एसई जल निगम को दिए. उन्होंने कहा कि 3 दिन में बनाली पंपिंग योजना की सभी औचारिकताएं पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कराने की तिथि निर्धारित की जाएं. सुरकंडा पंपिंग की कार्य प्रगति विभाग ने बताया कि करीब 80 फीसदी कार्य हो गया है.
पढ़ें: कुंभ का ये हाईटेक कंट्रोल रूम है बेहद खास, लापरवाही करने पर कैमरा ऐसे काटेगा आपका चालान
उन्होंने कोश्यार ताल पंपिंग योजना पर विधायक ने अभियंता को फटकारा लगाई. उन्होंने कहा कि पाइप लाइनें गांव के टैंक तक नहीं जुड़ी हैं, क्यों 10-12 गावों को 32 एमएम की एक लाइन से जोड़ा जा रहा है. 32 एमएम के पाइपों से कैसे जलापूर्ति पूरी होगी विधायक नेगी के सवालों पर अभियंता निरुत्तर नजर आए. उन्होंने जिला विकास अधिकारी को जल निगम की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने के निर्देश दिए. कमेटी में ईई चंबा, एई टिहरी और 2 कनिष्ट अभियंताओं को सदस्य बनाया गया है. कमेटी योजनाओं का निरीक्षण कर सुधार के प्रस्ताव देगी.