टिहरी: भाई सरकारी नौकरी का ठाठ क्या होता है, वह इन दिनों टिहरी वन रेंज अधिकारियों और कर्मचारियों के कारनामों को देखकर पता चल रहा है. सर्दियों का मौसम है. ऐसे में इन अधिकारियों और कर्मचारियों को ठंड लग रही है. सो सारे नियम कायदे को ताक पर रखते हुए अधिकारियों ने रेंज कार्यालय डायजर पर ताला लटका दिया है. वहीं, अपनी मनमानी करते हुए ये अधिकारी वन चेतना केंद्र में बैठकी लगाकर धूप सेंक रहे हैं. आरोप है कि बिना आदेश के टिहरी रेंज कार्यालय डायजर पर ताला लटका दिया गया है और वन चेतना केंद्र में बिना किसी आदेश के ऑफिस चलाया जा रहा है.
वन विभाग अधिकारियों की मनमर्जी
ऐसे में कोई आम आदमी जो अपनी समस्या को लेकर वन अधिकारियों से संपर्क करना चाहे तो उसे रेंज कार्यालय डायजर में ताले लटके मिलेंगे. क्योंकि इन दिनों रेंज अधिकारी और कर्मचारी वन चेतना केंद्र में धूप सेंक रहे हैं. इन दिनों सर्दियों का मौसम है. ऐसे में टिहरी वन प्रभाग के रेंज कार्यालय वन चेतना केंद्र में चल रहा है. जबकि लोग अधिकारियों को रेंज कार्यालय में ढूंढ रहे हैं.
घर तक सरकार का दावा फेल
प्रदेश सरकार के हुक्मरान आम लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए घर तक सरकार पहुंचाने का दावा करते हैं. लेकिन टिहरी वन प्रभाग के आलाधिकारियों पर सरकार की इस मुहिम का कोई असर नहीं दिखता है. जिला प्रशासन की नाक के नीचे टिहरी रेंज के आलाधिकारी अपनी सुख-सुविधा को देखते हुए, इन दिनों रेंज कार्यालय को वन चेतना केंद्र में चला रहे हैं. वन चेतना केंद्र में इन दिनों तेज धूप है. जबकि रेंज कार्यालय में ठंड के दिनों में पर्याप्त धूप नहीं आती है. धूप का मजा लेने के लिए टिहरी रेंज के रेंजर आशीष डिमरी अपना कार्यालय वन चेतना केंद्र में जमाये हुए हैं.
ये भी पढ़ें: नया झिरना लालढांग को नलकूप का तोहफा, MLA दीवान बिष्ट ने किया भूमि पूजन
आम लोगों को हो रही है परेशानी
रेंज कार्यालय बाजार से लगे डायजर में है, जबकि वन चेतना केंद्र डीएम कार्यालय के समीप ऊपर बाजार से काफी दूरी पर है. आम लोग जब अपनी समस्या को लेकर रेंज कार्यालय डायजर पहुंचते हैं, तो वहां उन्हें ताला लगा मिलता है. उसके बाद लोग रेंज कार्यालय को ढूंढते नजर आते हैं. किसी तरह इन अधिकारियों का पता करते हुए ये लोग थक-हार कर वन चेतना केंद्र पहुंचते हैं. जहां रेंज कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी धूप का आनंद लेते हुए मिल जाते हैं.
क्या कहते हैं रेंज अधिकारी ?
रेंज अधिकारी आशीष डिमरी का कहना है कि सर्दियों के दिनों में डायजर में पर्याप्त धूप नहीं आती है, इसलिए इन दिनों वन चेतना केंद्र में रेंज कार्यालय संचालित किया जा रहा है. वहीं, टिहरी के सबसे टॉप पर वन चेतना केंद्र तक आम लोगों को पहुंचने पर होने वाली मुश्किल पर उन्होंने कहा कि जरूरत होने पर कहीं भी पहुंचा जा सकता है.
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग अपनी सुविधा अनुसार रेंज कार्यालय को वन चेतना केंद्र में संचालित कर रहा है, जबकि आम लोगों को अपनी समस्याओं को लेकर दूर और ऊंचाई पर स्थित वन चेतना केंद्र में पहुंचना बड़ा मुश्किल होता है.