ETV Bharat / state

डोबरा-चांठी का निर्माण अंतिम चरण में, नए साल पर मिलेगी जनता को सौगात

डोबरा-चांठी पुल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. मार्च 2020 में पुल को प्रतापनगर की जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. पुल का उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे.

tehri dobra chanthi bridge
tehri dobra chanthi bridge
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 12:42 PM IST

टिहरी: प्रतापनगर की जनता को जल्द ही डोबरा-चांठी पुल की सौगात मिलने वाली है. पुल का निर्माण अंतिम चरण में है. अधिकारियों के मुताबिक, साल 2020 मार्च में पुल को जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. इस पुल का निर्माण 2005 में शुरू हुआ था. 725 मीटर लंबाई वाले इस पुल का लाभ प्रताप नगर के तीन लाख से अधिक जनसंख्या की आबादी को मिलेगा, डोबरा-चांठी पुल भारत का पहला हल्का भारी वाहन झूला पुल है.

नए साल में होगा पुल का उद्घाटन.

साल 2005 से शुरू हुए इस पुल के निर्माण में कई उतार-चढ़ाव आए. प्रताप नगर के विधायक विजय सिंह पंवार का कहना है कि पुल निर्माण से वो काफी खुश हैं. अब मार्च 2020 में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस पुल का उद्घाटन करेंगे.

खास है पुल का डिजाइन

डोबरा-चांठी पुल की कुल लंबाई 725 मीटर है. जिसमें 440 मीटर सस्पेंशन ब्रिज हैं और 260 मीटर आरसीसी डोबरा साइड एवं 25 मीटर स्टील गार्डर चांटी साइड है. पुल की कुल चौड़ाई सात मीटर है, जिसमें मोटर मार्ग की चौड़ाई 5.50 (साढ़े पांच) मीटर है, जबकि फुटपाथ की चौड़ाई 0.75 मीटर है. फुटपाथ पुल के दोनों ओर बनाया जा रहा है.

टिहरी: प्रतापनगर की जनता को जल्द ही डोबरा-चांठी पुल की सौगात मिलने वाली है. पुल का निर्माण अंतिम चरण में है. अधिकारियों के मुताबिक, साल 2020 मार्च में पुल को जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. इस पुल का निर्माण 2005 में शुरू हुआ था. 725 मीटर लंबाई वाले इस पुल का लाभ प्रताप नगर के तीन लाख से अधिक जनसंख्या की आबादी को मिलेगा, डोबरा-चांठी पुल भारत का पहला हल्का भारी वाहन झूला पुल है.

नए साल में होगा पुल का उद्घाटन.

साल 2005 से शुरू हुए इस पुल के निर्माण में कई उतार-चढ़ाव आए. प्रताप नगर के विधायक विजय सिंह पंवार का कहना है कि पुल निर्माण से वो काफी खुश हैं. अब मार्च 2020 में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस पुल का उद्घाटन करेंगे.

खास है पुल का डिजाइन

डोबरा-चांठी पुल की कुल लंबाई 725 मीटर है. जिसमें 440 मीटर सस्पेंशन ब्रिज हैं और 260 मीटर आरसीसी डोबरा साइड एवं 25 मीटर स्टील गार्डर चांटी साइड है. पुल की कुल चौड़ाई सात मीटर है, जिसमें मोटर मार्ग की चौड़ाई 5.50 (साढ़े पांच) मीटर है, जबकि फुटपाथ की चौड़ाई 0.75 मीटर है. फुटपाथ पुल के दोनों ओर बनाया जा रहा है.

Intro:टिहरी पैकेज
टिहरी झील के ऊपर बन रहा भारत का पहला हल्का भारी वाहन डोबरा चांठी पुल का काम पहुंचा अंतिम चरणों में, नए साल पर मिलेगी प्रताप नगर की जनता को सौगातBody: भारत का सबसे पहला हल्का भारी वाहन झूला पुल टिहरी झील के ऊपर 2005 से बनना शुरू हुआ जिसका कार्य अब अंतिम चरणों में पहुंच गया है और पुल का निर्माण करें डायरेक्टर और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस पुल को मार्च 2020 तक प्रताप नगर की जनता को समर्पित कर दिया जाएगा और वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी जिससे प्रताप नगर के तीन लाख से अधिक जनसंख्या की आबादी को आवागमन का लाभ मिलेगा आपको बता दें कि इस पुल का निर्माण 2005 से शुरू किया गया और और 14 सालों में इस पुल का निर्माण हुआ इस पुल के बनने में कई उतार-चढ़ाव आए और आखिरकार यह पुल बनकर अंतिम चरणों में पहुंच गया है


Conclusion:वही प्रताप नगर के भाजपा विधायक विजय सिंह पवार का कहना है कि इस पुल के निर्माण कार्य की गति को देखकर मैं संतुष्ट हूं अब पुल का निर्माण अंतिम चरणों में है

और इस पुल का उद्घाटन मार्च 2020 में मुख्यमंत्री जी के द्वारा करवाया जाएगा जिससे वाहनों के आवागमन शुरू हो जाएगी प्रताप नगर की जनता लंबे समय से इस पुल को बनाने की मांग कर रही थी जो अब पूरी होने जा रही है प्रताप नगर की जनता को आने वाले साल में यह एक तोहफा से कम नहीं होगा।

बेहद खास है पुल का डिजाइन
निर्माणाधीन डोबरा-चांटी पुल की कुल लंबाई 725 मीटर है। जिसमें 440 मीटर सस्पेंशन ब्रिज हैं तथा 260 मीटर आरसीसी डोबरा साइड एवं 25 मीटर स्टील गार्डर चांटी साइड है। पुल की कुल चौड़ाई सात मीटर है, जिसमें मोटर मार्ग की चौड़ाई 5.50 (साढ़े पांच) मीटर है, जबकि फुटपाथ की चौड़ाई 0.75 मीटर है। फुटपाथ पुल के दोनों ओर बनाया जा रहा है।

बाइट वी के यादव जीएम प्रोजेक्ट
बाइट एस एस मखलोगा ऐ ई लोक निर्माण बिभाग
बाइट विजय सिंह पंवार विधायक प्रतापनगर
पीटीसी अरविंद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.