टिहरी: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सखी वन स्टॉप सेंटर, जिला बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय बोर्ड और बाल कल्याण समिति का औचक निरीक्षण किया.इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सखी वन स्टॉप सेंटर के निरीक्षण के दौरान पंजीकृत केस पंजिका,आगन्तुक रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर, सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए. निरीक्षण के दौरान कुछ रिकॉर्ड्स कम मिले, जिन्हें जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.
निरीक्षण के दौरान डीएम मयूर दीक्षित ने योजना के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को सभी रिकॉर्ड प्रॉपर मेंटेनेंस करने को कहा. चाइल्ड हेल्पलाइन हो या वन स्टॉप सेंटर में मदद मांगने वालों को तत्काल सेवा देने के निर्देश दिए. कहा कि अगले हफ्ते बैठक बुलाई गई है और बैठक में किसी भी तरह की कोई कमी पाई गई तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं समन्वयक चाइल्ड हेल्पलाइन जेपी बडोनी ने बताया कि महिला हेल्पलाइन 181 एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 का कंट्रोल रूम देहरादून में स्थापित किया गया है.
पढ़ें-जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कंडीसौड़ के नवनिर्मित भवन का किया निरीक्षण, कांगुड़ा मंदिर परिसर में लगाई चौपाल
कहा कि बाल कल्याण समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा समिति के सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. वहीं जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कार्यों में लापरवाही ना बरतने की हिदायत दी. साथ ही लापरवाही पाए जाने पर सख्त एक्शन की बात कही. इस मौके पर बीडीओ नीलम रमोला, सुपरवाइजर संगीता रतूड़ी, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति रमेश चन्द्र रतूड़ी, सदस्य बाल कल्याण समिति लक्ष्मी प्रसाद उनियाल, रागिनी भट्ट, अमिता रावत, बाल संरक्षण इकाई से विनीता उनियाल व सुखदेव बहुगुणा सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे.