ETV Bharat / state

टिहरी डीएम ने लगाया जनता दरबार, शिकायतों पर अधिकारियों को दिए तुरंत कार्रवाई के निर्देश - जनता दरबार का आयोजन

टिहरी गढ़वाल डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने जिला सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया. जनता दरबार में उन्हें 22 शिकायतें मिलीं. जिस पर कार्रवाई करते हुए डीएम ने अधिकारियों को शिकायतों को तुरंत दूर करने के निर्देश दिए हैं.

Tehri Janata Darbar
टिहरी जनता दरबार
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 8:10 PM IST

टिहरीः जनता दरबार कार्यक्रम जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल ईवा आशीष श्रीवास्तव की उपस्थिति में जिला सभागार टिहरी गढ़वाल में आयोजित किया गया. इस मौके पर लगभग 22 शिकायतें दर्ज की गई. इसमें सिंचाई पाइप लाइन निर्माण, सड़क कटान एवं निर्माण से क्षतिग्रस्त खेत का मुआवजा देने, बरसात में सड़क के पानी से मकान को खतरा, मुख्य पैदल मार्गों पर सीसी निर्माण कार्य करवाने, राशन कार्ड दिलवाने, पेयजल लाइन बाधित किए जाने के कारण पेयजल संकट आदि शामिल हैं. डीएम ने सभी प्रकरणों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करते हुए प्राथमिकता के साथ नियमानुसार जांच एवं आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

जनता दरबार कार्यक्रम में दिनेश चंद रमोला ग्राम रमोल ने कहा कि उसका मकान राष्ट्रीय राजमार्ग के नीचे होने के कारण बरसात में सड़क का पानी आने से उसके मकान को क्षति पहुंच रही है. इससे जानमाल का खतरा बना हुआ है. डीएण ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम कंडीसौड़ को 2 दिन के अंदर जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ेंः 'कभी मेरी व्यथा पर भी विचार कर लिया करें', इशारों में हरीश रावत ने प्रीतम सिंह को फिर लपेटा

इसके अलावा श्याम लाल कंसवाल ग्राम गैज्याणा, घनसाली ने बताया कि सड़क कटान निर्माण के कारण उनकी जमीन दब गई, जिसका उन्हें कोई मुआवजा नहीं दिया गया और अब उनके मकान को भी खतरा पैदा हो गया है. प्रकरण को जांच एवं नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई हेतु अधिशासी अभियंता लोनिवि घनसाली को प्रेषित किया गया है.

ग्राम प्रधान गैर (नगुण) विकासखंड थौलधार रोशनी पडियार ने ग्राम सभा लोल्दी ग्राम पंचायत गैर में नाबार्ड से सिंचाई पाइपलाइन का निर्माण किए जाने का अनुरोध किया. वहीं, जिलाधिकारी ने प्रकरण को अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई को प्रेषित करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई कर अवगत कराने के निर्देश दिए हैं.

टिहरीः जनता दरबार कार्यक्रम जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल ईवा आशीष श्रीवास्तव की उपस्थिति में जिला सभागार टिहरी गढ़वाल में आयोजित किया गया. इस मौके पर लगभग 22 शिकायतें दर्ज की गई. इसमें सिंचाई पाइप लाइन निर्माण, सड़क कटान एवं निर्माण से क्षतिग्रस्त खेत का मुआवजा देने, बरसात में सड़क के पानी से मकान को खतरा, मुख्य पैदल मार्गों पर सीसी निर्माण कार्य करवाने, राशन कार्ड दिलवाने, पेयजल लाइन बाधित किए जाने के कारण पेयजल संकट आदि शामिल हैं. डीएम ने सभी प्रकरणों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करते हुए प्राथमिकता के साथ नियमानुसार जांच एवं आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

जनता दरबार कार्यक्रम में दिनेश चंद रमोला ग्राम रमोल ने कहा कि उसका मकान राष्ट्रीय राजमार्ग के नीचे होने के कारण बरसात में सड़क का पानी आने से उसके मकान को क्षति पहुंच रही है. इससे जानमाल का खतरा बना हुआ है. डीएण ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम कंडीसौड़ को 2 दिन के अंदर जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ेंः 'कभी मेरी व्यथा पर भी विचार कर लिया करें', इशारों में हरीश रावत ने प्रीतम सिंह को फिर लपेटा

इसके अलावा श्याम लाल कंसवाल ग्राम गैज्याणा, घनसाली ने बताया कि सड़क कटान निर्माण के कारण उनकी जमीन दब गई, जिसका उन्हें कोई मुआवजा नहीं दिया गया और अब उनके मकान को भी खतरा पैदा हो गया है. प्रकरण को जांच एवं नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई हेतु अधिशासी अभियंता लोनिवि घनसाली को प्रेषित किया गया है.

ग्राम प्रधान गैर (नगुण) विकासखंड थौलधार रोशनी पडियार ने ग्राम सभा लोल्दी ग्राम पंचायत गैर में नाबार्ड से सिंचाई पाइपलाइन का निर्माण किए जाने का अनुरोध किया. वहीं, जिलाधिकारी ने प्रकरण को अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई को प्रेषित करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई कर अवगत कराने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.