ETV Bharat / state

Tehri Lake Affected: विस्थापन को लेकर महिलाओं का धरना ढाई महीने बाद समाप्त, डीएम से मिला आश्वासन - tehri dam affected women

विस्थापन की मांग को लेकर टिहरी बांध प्रभावित लंबे समय से आंदोलनरत थे. डीएम के आश्वासन के बाद महिलाओं ने अपना धरना समाप्त कर दिया है. साथ ही अन्य लोगों की तरह उन्हें भी पुनर्वास की नीति के तहत लाभ देने की मांग की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 1:08 PM IST

टिहरी: पुनर्वास ऑफिस के बाहर विस्थापन की मांग को लेकर बैठी महिलाओं ने धरना समाप्त कर दिया है. गांव की महिलाएं बीते ढाई महीने से विस्थापन की मांग को लेकर पुनर्वास ऑफिस के बाहर दिन रात दिन धरने पर बैठी थी. महिलाओं का कहना है कि टिहरी झील के कारण रौलाकोट के 17 और भल्डियाना के 6 परिवारों को विस्थापन से छोड़ दिया गया है, जबकि गांव के अन्य लोगों को पुनर्वास विभाग द्वारा विस्थापित कर दिया गया है. वहीं महिलाओं ने डीएम डॉ. सौरभ गहरवाल से मुलाकात की. डीएम के आश्वासन के बाद महिलाओं ने धरना समाप्त करने का निर्णय लिया.

महिलाओं ने कहा कि बांध प्रभावितों को पुनर्वास विभाग द्वारा देहरादून, कारगी, बंजारावाला, प्रतीतनगर, केदारपुरम, देहराखास, ऋषिकेश, भानियावाला, पथरी, पशुलोक और श्यामपुर में आवासीय व खेती की जमीन देकर विस्थापित कर दिया गया है. वहीं हमें अपने हाल पर छोड़ दिया गया है. साथ ही महिलाओं ने कहा कि हमारी कुछ जमीन सरकारी कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग ने सड़क बनाने के लिए ले ली और शेष खेती की जमीन टिहरी डैम के झील में डूब गई है. अब हमारे पास खेती करने के लायक खेत तक नहीं बचे हैं. टिहरी बांध की झील के कारण रौलाकोट और भल्डियाना गांव के छूटे परिवारों की जमीन झील में डूब गई है, जिसके बदले ग्रामीणों को मुआवजे के नाम पर कुछ नहीं मिला.
पढ़ें-Joshimath sinking: अलकनंदा भी बनी जोशीमठ भू-धंसाव की वजह, कटाव से पहाड़ पर बढ़ा खतरा!

ऐसे में रौलाकोट भल्डियाना के ग्रामीण झील में डूबी जल-जंगल-जमीन के बदले विस्थापन की मांग कर रहे हैं. साथ ही विस्थापन की मांग को लेकर टिहरी जिला मुख्यालय के पुनर्वास विभाग के मुख्य दरवाजे पर 31 अक्टूबर 2022 से धरने पर महिलाएं विस्थापन की मांग को लेकर सर्द मौसम में धरने पर बैठी थी. वहीं महिलाओं ने डीएम डॉ. सौरभ गहरवाल से मुलाकात की. डीएम के आश्वासन के बाद महिलाओं ने धरना समाप्त करने का निर्णय लिया.

टिहरी: पुनर्वास ऑफिस के बाहर विस्थापन की मांग को लेकर बैठी महिलाओं ने धरना समाप्त कर दिया है. गांव की महिलाएं बीते ढाई महीने से विस्थापन की मांग को लेकर पुनर्वास ऑफिस के बाहर दिन रात दिन धरने पर बैठी थी. महिलाओं का कहना है कि टिहरी झील के कारण रौलाकोट के 17 और भल्डियाना के 6 परिवारों को विस्थापन से छोड़ दिया गया है, जबकि गांव के अन्य लोगों को पुनर्वास विभाग द्वारा विस्थापित कर दिया गया है. वहीं महिलाओं ने डीएम डॉ. सौरभ गहरवाल से मुलाकात की. डीएम के आश्वासन के बाद महिलाओं ने धरना समाप्त करने का निर्णय लिया.

महिलाओं ने कहा कि बांध प्रभावितों को पुनर्वास विभाग द्वारा देहरादून, कारगी, बंजारावाला, प्रतीतनगर, केदारपुरम, देहराखास, ऋषिकेश, भानियावाला, पथरी, पशुलोक और श्यामपुर में आवासीय व खेती की जमीन देकर विस्थापित कर दिया गया है. वहीं हमें अपने हाल पर छोड़ दिया गया है. साथ ही महिलाओं ने कहा कि हमारी कुछ जमीन सरकारी कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग ने सड़क बनाने के लिए ले ली और शेष खेती की जमीन टिहरी डैम के झील में डूब गई है. अब हमारे पास खेती करने के लायक खेत तक नहीं बचे हैं. टिहरी बांध की झील के कारण रौलाकोट और भल्डियाना गांव के छूटे परिवारों की जमीन झील में डूब गई है, जिसके बदले ग्रामीणों को मुआवजे के नाम पर कुछ नहीं मिला.
पढ़ें-Joshimath sinking: अलकनंदा भी बनी जोशीमठ भू-धंसाव की वजह, कटाव से पहाड़ पर बढ़ा खतरा!

ऐसे में रौलाकोट भल्डियाना के ग्रामीण झील में डूबी जल-जंगल-जमीन के बदले विस्थापन की मांग कर रहे हैं. साथ ही विस्थापन की मांग को लेकर टिहरी जिला मुख्यालय के पुनर्वास विभाग के मुख्य दरवाजे पर 31 अक्टूबर 2022 से धरने पर महिलाएं विस्थापन की मांग को लेकर सर्द मौसम में धरने पर बैठी थी. वहीं महिलाओं ने डीएम डॉ. सौरभ गहरवाल से मुलाकात की. डीएम के आश्वासन के बाद महिलाओं ने धरना समाप्त करने का निर्णय लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.