ETV Bharat / state

बौराड़ी स्टेडियम बना कीचड़ का तालाब, 10 करोड़ खर्च करने के बाद भी नहीं बदली तस्वीर

बौराड़ी स्टेडियम पर करोड़ों खर्च करने के बाद भी नहीं सुधरी हालत.

बौराड़ी स्टेडियम बना कीचड़ का तालाब
author img

By

Published : Feb 21, 2019, 6:38 PM IST

टिहरी: बौराड़ी स्टेडियम में सीवरेज और ड्रेनेज की सुविधा न होने के कारण करोड़ों की लागत से बनाया गया स्टेडियम कीचड़ से भर गया है. इससे स्टेडियम का निर्माण करने वाली कार्यदायी संस्था युवा कल्याण विभाग के कार्य पर सवाल खड़े हो रहे हैं. दरअसल, बौराडी स्टेडियम में ट्रेड फेयर लगा है, जिसमें आये दुकानदारों का बारिश के पानी की निकासी न होने की वजह से सारा सामान खराब हो गया.


ट्रेड फेयर में टिहरी पहुंचे दुकानदारों का कहना है कि जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण उनका सामान खराब हुआ है. स्टेडियम में दुकान लगाने के लिए कोई सुविधा नहीं है. इसी वजह से बारिश होते ही स्टेडियम पूरी तरह से कीचड़ के तालाब में तब्दील हो गया, जिसका असर यहां आने वाले ग्राहकों पर भी पड़ रहा है.


स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि 10 करोड़ से ज्यादा की लागत से बने बौराड़ी स्टेडियम में सीवर ओवर ड्रेनेज की सुविधा भी नहीं है. ये सरासार स्टेडियम बनाने के मानकों की अनदेखी है. जिसपर आजतक कोई जांच नहीं की गई है.

undefined


नगरपालिका अध्यक्ष सीमा कृषाली का कहना है कि उनके कार्याकाल से पहले बौराड़ी स्टेडियम नगरपालिका के पास था. लेकिन पहले की सरकार ने इसे बनाने के लिये नगरपालिका से हटाकर युवा कल्याण विभाग को दे दिया. विभाग ने स्टेडियम का निर्माण सही से नहीं करवाया, सीवर ओवर ड्रेनेज की सुविधा का ध्यान नहीं रखा गया.


गौर हो कि साल 2015 में 6 करोड़, 47 लाख की लागत से बौराड़ी स्टेडियम के पास 46 दुकानें और VIP स्टैंड बनाये गये थे. उस समय कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठने के बाद डीएम ने मामले की जांच भी करवाई थी. युवा कल्याण विभाग ने फिर वीआईपी कमरे और स्टेडियम का सुधारीकरण करने के लिए 2016 मार्च में 9 करोड़ 78 लाख का प्रस्ताव शासन को भेजा था.

टिहरी: बौराड़ी स्टेडियम में सीवरेज और ड्रेनेज की सुविधा न होने के कारण करोड़ों की लागत से बनाया गया स्टेडियम कीचड़ से भर गया है. इससे स्टेडियम का निर्माण करने वाली कार्यदायी संस्था युवा कल्याण विभाग के कार्य पर सवाल खड़े हो रहे हैं. दरअसल, बौराडी स्टेडियम में ट्रेड फेयर लगा है, जिसमें आये दुकानदारों का बारिश के पानी की निकासी न होने की वजह से सारा सामान खराब हो गया.


ट्रेड फेयर में टिहरी पहुंचे दुकानदारों का कहना है कि जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण उनका सामान खराब हुआ है. स्टेडियम में दुकान लगाने के लिए कोई सुविधा नहीं है. इसी वजह से बारिश होते ही स्टेडियम पूरी तरह से कीचड़ के तालाब में तब्दील हो गया, जिसका असर यहां आने वाले ग्राहकों पर भी पड़ रहा है.


स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि 10 करोड़ से ज्यादा की लागत से बने बौराड़ी स्टेडियम में सीवर ओवर ड्रेनेज की सुविधा भी नहीं है. ये सरासार स्टेडियम बनाने के मानकों की अनदेखी है. जिसपर आजतक कोई जांच नहीं की गई है.

undefined


नगरपालिका अध्यक्ष सीमा कृषाली का कहना है कि उनके कार्याकाल से पहले बौराड़ी स्टेडियम नगरपालिका के पास था. लेकिन पहले की सरकार ने इसे बनाने के लिये नगरपालिका से हटाकर युवा कल्याण विभाग को दे दिया. विभाग ने स्टेडियम का निर्माण सही से नहीं करवाया, सीवर ओवर ड्रेनेज की सुविधा का ध्यान नहीं रखा गया.


गौर हो कि साल 2015 में 6 करोड़, 47 लाख की लागत से बौराड़ी स्टेडियम के पास 46 दुकानें और VIP स्टैंड बनाये गये थे. उस समय कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठने के बाद डीएम ने मामले की जांच भी करवाई थी. युवा कल्याण विभाग ने फिर वीआईपी कमरे और स्टेडियम का सुधारीकरण करने के लिए 2016 मार्च में 9 करोड़ 78 लाख का प्रस्ताव शासन को भेजा था.

टिहरी

रिर्पोट अरबिन्द नोटियाल

स्लग- boradi medan ke bure haa

 

एफटीपी में हे स्लग के नाम न्यूज भेजी हे

 

एंकर- नई टिहरी में स्थित बौराडी स्टेडियम में सीवर आर डेªनेज की सुबिधा ना होने के कारण करोडो की लागत से बनाया गया बौराडी स्टेडियम में कीचड ही कीचड फैलने से बौराडी स्टेडियम का निर्माण करने वाली कार्यादायी संस्था युवा कल्याण बिभाग की पोल खुल गई हे। जिससे बौराडी स्टेडियम में लगा टेª फियर मैले में आये दुकानदारो को परेशानियो का सामना करना पड रहा हे इलाहबाद यूपी से आये दुकानदारो ने यह पर दुकाने लगाई थी लेकिन वारिश होने के कारण बौराडी स्टेडियम में पानी के कारण हर जगी कीचड ही कीचड फैल गया जिससे दुकानदारो के सामना खराब हो गये

 

बीओ-1 इलाहबाद यूपी से आये दुकानदारो ने कहा कि जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण हमारा सारा सामान खराब हो गया बौराडी स्टेडियम में दुकाने लगाने की कोई सुबिधा नही हे। जैसे ही वारिश हो रही हे बौराडी स्टेडियम कीचड के तालाब में बदल जात हे। जिससे इस टेª फियर मैले में बहुत कम लोग रहे हे।

 

बीओ-2 10 करोड की लागत से ज्यादा में बना बौराडी स्टेडियम में सीवर आर डेªनेज की सुबिधा नही हे ओर इसको बनाने में मानको की अनदेखी की गई हे जिस पर आज तक कोई जांच नही बिठाई गई जबकि इसकी जाच के लिये कई बार शहर के लोगो ने माग की हे।

 

बीओ-3 वही नगरपालिका अध्यक्ष सीमा कृषाली का कहना हे कि मैरे कार्याकाल के बहुत पहले यह बौराडी स्टेडियम नगरपालिका के पास था लेकिन पहले की सरकार ने इसे बनाने के लिये नगरपालिका से हटाकर युवा कल्याण बिभाग को दे हदया ओर उसी ने इस बौराडी स्टेडियम का निर्माण करवाया लेकिन काम सही ना होने के कारण स्टेडियम में सीवर आर डेªनेज की सुबिधा का ध्यान नही रखा गया जिससे मेदान में कीचड ही कीचड फैला रहता हे। ओर जब शादी की बुकिंग होती हे तो युवा कल्याण बिभाग से की जाती हे ओर जब सफाई बात आत हे तो नगरपालिका के उपर डाल दी जाती हे।

पीटीसी अरबिन्द नोटियाल

बाइट 1 दुकानदार इलाहबाद

बाइट 2 दुकान यूपी मुरादवाद

बाइट 3 सीमा कृषाली नगरपालिका अध्यक्ष

 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.