टिहरी: अपनी मांगों को लेकर 25 सौ से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां और सहायिका 40 दिनों से धरने पर बैठी हैं. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. कार्यकत्रियों ने कहा कि वह सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी भी योजना पर काम नहीं करेंगी. वहीं, मांगें पूरी न होने पर उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
पढ़ें- अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी, दो डंपर समेत 10 ट्रैक्टर ट्रॉली सीज
दरअसल, उत्तराखंड में 38,000 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिका हैं, जो अपने-अपने जिलों में जगह-जगह पर धरने पर बैठी हैं. वहीं, राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में भी धरना चल रहा है, लेकिन सरकार 40 दिनों से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं की सुध नहीं ले रही है. जिससे उनमें आक्रोश देखने को मिल रहा है.
प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार महिलाओं का अपमान करने में लगी हुई है. जबकि, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिका सरकार की हर योजनाओं में अपनी भागीदारी निभाती है. उनका कहना है कि जब तक मानदेय बढ़ोत्तरी, सीनियरिटी के हिसाब से मानदेय वृद्धि और सहायिकाओं के मानदेय में 75% वृद्धि की मांग सहित अन्य मांगें पूरी नहीं की जाती है, तबतक उनका धरना जारी रहेगा. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि मांगें पूरी न होने पर वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगी.