ETV Bharat / state

आज टिहरी डीएम के सामने होगी नर्सिंग कॉलेज प्रबंधन की पेशी, मनमानी का आरोप लगाकर धरने पर बैठे हैं छात्र - नर्सिंग के छात्रों का कॉलेज प्रबंधन पर आरोप

Nursing College Students dharna टिहरी में नर्सिंग के छात्र छात्राओं का धरना जारी है. रात में भी ये लोग धरने पर बैठे रहे. छात्र छात्राओं का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन उनका उत्पीड़न कर रहा है. टिहरी के जिलाधिकारी ने आज कॉलेज प्रबंधन को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया है.

Tehri Nursing College
टिहरी समाचार
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 10:32 AM IST

Updated : Aug 1, 2023, 1:04 PM IST

नर्सिंग कॉलेज प्रबंधन पर मनमानी का आरोप

टिहरी: नर्सिंग कॉलेज सुरसिंगधार के 170 छात्र-छात्राओं का धरना जारी है. छात्र छात्राओं का आरोप है कि बगैर पूर्व सूचना के इंटर्नशिप रद्द कर दी गई है. ज्यादा शुल्क लिया जा रहा है. छात्र नर्सिंग कॉलेज प्रबंधन से इतने नाराज थे कि रात को कॉलेज गेट पर धरने पर बैठे रहे.

नर्सिंग के छात्रों का कॉलेज प्रबंधन पर आरोप: नई टिहरी मुख्यालय के समीप राजकीय नर्सिंग कॉलेज सुरसिंगधार के 170 छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. छात्र छात्राओं ने कहा कि बगैर पूर्व सूचना के इंटर्नशिप के लिए दून अस्पताल जाने के निर्णय को रद्द करने, विभिन्न मदों में शुल्क ज्यादा लेने, अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है. कॉलेज की कैंटीन में खराब गुणवत्ता का भोजन परोसने की भी शिकायत की छात्र छात्राएं कर रहे हैं.

Nursing College Sursingdhar
नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं का धरना

नर्सिंग कॉलेज प्रबंधन पर मनमानी का आरोप: सभी छात्र-छात्राओं ने कहा कि इंटर्नशिप के लिए सोमवार को उन्हें देहरादून के दून अस्पताल जाना था. लेकिन रविवार सायं ऐन वक्त कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. बताया गया कि एसएनए शुल्क शुरू में ही जमा करने के बावजूद उनसे 4 हजार रुपये अतिरिक्त लिए जा रहे हैं. हॉस्टल व कैंटीन में खाने का शुल्क भी 1500 रुपये से 2200 रुपए कर दिया है. ड्रेस के नाम पर 6 हजार रुपये लिए जा रहे हैं. बाजार में आसानी से 3 हजार रुपये तक में ड्रेस मिल रही है. नर्सिंग के छात्र छात्राओं ने आरोप लगाया कि दाखिले के वक्त उनसे 13,800 रुपये का शुल्क पहले ही लिया गया था.

Nursing College Sursingdhar
रात में भी जारी रहा धरना

कैंटीन में खराब गुणवत्ता का भोजन देने का आरोप: आरोप है कि कैंटीन में भोजन की गुणवत्ता भी खराब है. कई बार शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती है. कॉलेज में पर्याप्त मात्रा में फैकल्टी भी नहीं है. इस कारण उनका पठन-पाठन भी प्रभावित हो रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है, आंदोलन जारी रहेगा.

नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्य ने क्या कहा? इस संबंध में कॉलेज की प्रधानाचार्य सबिस्ता नाज से जब बात की गई तो उनका कहना था कि वह आरटीआई और नए मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण को श्रीनगर आई हैं. कॉलेज में छात्रों की हड़ताल की सूचना मिली है. उन्हें समस्या लिखित में देने को कहा है.
ये भी पढ़ें: नर्सिंग भर्ती को लेकर बेरोजगार युवाओं ने भरी हुंकार, मांग पूरी न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

टिहरी के डीएम ने क्या कहा? छात्र छात्राओं ने टिहरी के डीएम मयूर दीक्षित को कॉल करके कॉलेज की समस्याओं के बारे में बताया. डीएम ने तुरन्त छात्र-छात्राओं की समस्याओं का संज्ञान लेकर कॉलेज प्रबंधन को मंगलवार को डीएम कार्यालय में तलब किया है. डीएम का कहना है कि नर्सिंग के छात्र छात्राओं के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. उनकी पूरी बात सुनी जाएगी.

नर्सिंग कॉलेज प्रबंधन पर मनमानी का आरोप

टिहरी: नर्सिंग कॉलेज सुरसिंगधार के 170 छात्र-छात्राओं का धरना जारी है. छात्र छात्राओं का आरोप है कि बगैर पूर्व सूचना के इंटर्नशिप रद्द कर दी गई है. ज्यादा शुल्क लिया जा रहा है. छात्र नर्सिंग कॉलेज प्रबंधन से इतने नाराज थे कि रात को कॉलेज गेट पर धरने पर बैठे रहे.

नर्सिंग के छात्रों का कॉलेज प्रबंधन पर आरोप: नई टिहरी मुख्यालय के समीप राजकीय नर्सिंग कॉलेज सुरसिंगधार के 170 छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. छात्र छात्राओं ने कहा कि बगैर पूर्व सूचना के इंटर्नशिप के लिए दून अस्पताल जाने के निर्णय को रद्द करने, विभिन्न मदों में शुल्क ज्यादा लेने, अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है. कॉलेज की कैंटीन में खराब गुणवत्ता का भोजन परोसने की भी शिकायत की छात्र छात्राएं कर रहे हैं.

Nursing College Sursingdhar
नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं का धरना

नर्सिंग कॉलेज प्रबंधन पर मनमानी का आरोप: सभी छात्र-छात्राओं ने कहा कि इंटर्नशिप के लिए सोमवार को उन्हें देहरादून के दून अस्पताल जाना था. लेकिन रविवार सायं ऐन वक्त कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. बताया गया कि एसएनए शुल्क शुरू में ही जमा करने के बावजूद उनसे 4 हजार रुपये अतिरिक्त लिए जा रहे हैं. हॉस्टल व कैंटीन में खाने का शुल्क भी 1500 रुपये से 2200 रुपए कर दिया है. ड्रेस के नाम पर 6 हजार रुपये लिए जा रहे हैं. बाजार में आसानी से 3 हजार रुपये तक में ड्रेस मिल रही है. नर्सिंग के छात्र छात्राओं ने आरोप लगाया कि दाखिले के वक्त उनसे 13,800 रुपये का शुल्क पहले ही लिया गया था.

Nursing College Sursingdhar
रात में भी जारी रहा धरना

कैंटीन में खराब गुणवत्ता का भोजन देने का आरोप: आरोप है कि कैंटीन में भोजन की गुणवत्ता भी खराब है. कई बार शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती है. कॉलेज में पर्याप्त मात्रा में फैकल्टी भी नहीं है. इस कारण उनका पठन-पाठन भी प्रभावित हो रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है, आंदोलन जारी रहेगा.

नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्य ने क्या कहा? इस संबंध में कॉलेज की प्रधानाचार्य सबिस्ता नाज से जब बात की गई तो उनका कहना था कि वह आरटीआई और नए मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण को श्रीनगर आई हैं. कॉलेज में छात्रों की हड़ताल की सूचना मिली है. उन्हें समस्या लिखित में देने को कहा है.
ये भी पढ़ें: नर्सिंग भर्ती को लेकर बेरोजगार युवाओं ने भरी हुंकार, मांग पूरी न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

टिहरी के डीएम ने क्या कहा? छात्र छात्राओं ने टिहरी के डीएम मयूर दीक्षित को कॉल करके कॉलेज की समस्याओं के बारे में बताया. डीएम ने तुरन्त छात्र-छात्राओं की समस्याओं का संज्ञान लेकर कॉलेज प्रबंधन को मंगलवार को डीएम कार्यालय में तलब किया है. डीएम का कहना है कि नर्सिंग के छात्र छात्राओं के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. उनकी पूरी बात सुनी जाएगी.

Last Updated : Aug 1, 2023, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.