ETV Bharat / state

STF ने टिहरी में अफीम की फसल की नष्ट, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज - STF ने टिहरी में अफीम की फसल की नष्ट

टिहरी जिले में एसटीएफ ने अफीम की खेती करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. थिराणी के सिलगांव नामे तोक में एसटीएफ और राजस्व पुलिस की टीम ने अफीम की खेती को नष्ट किया. साथ ही दो लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है.

opium cultivation in Tehri
टिहरी में अफीम की खेती
author img

By

Published : Apr 20, 2022, 8:30 PM IST

धनौल्टीः कंडीसौड़ तहसील क्षेत्र में अफीम की खेती की सूचना पर एसटीएफ और राजस्व पुलिस की टीम थिराणी गांव पहुंची. जहां टीम ने सिलगांव नामे तोक में पहुंच कर लगभग 0.077 हेक्टेयर भूमि से अफीम की खेती को नष्ट किया. मामले में दो आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

दरअसल, एसटीएफ (Special Task Force) को सूचना मिली थी कि थिराणी गांव में अवैध रूप से अफीम की खेती (Opium cultivation in Thirani village) की जा रही है. जिस पर आज सुबह देहरादून से एसटीएफ की टीम थिराणी के सिलगांव नामे तोक पहुंची. जहां निजि भूमि पर अवैध रूप से की जा रही लगभग 0.077 हेक्टेयर अफीम (डोडा) की खेती को नष्ट किया. साथ ही सैंपल को सील किया.

ये भी पढ़ेंः हरीश रावत अफीम चटाकर करते हैं सम्मोहित, मेरा नशा 35 साल में टूटा- रणजीत रावत

वहीं, टिहरी एसडीएम अपूर्वा सिंह (Tehri SDM Apoorva Singh) की मौजूदगी में अफीम को नष्ट किया गया. तहसीलदार किशन सिह महंत की मानें तो मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अभी दोनों ही आरोपी फरार चल रहे हैं. जिनकी तलाश जारी है. टीम में कंडीसौड़ तहसीलदार किशन सिह महंत, राजस्व निरीक्षक बिजेंद्र रमोला, एसटीएफ इंस्पेक्टर शरत गुसाईं समेत अन्य सदस्य शामिल रहे.

धनौल्टीः कंडीसौड़ तहसील क्षेत्र में अफीम की खेती की सूचना पर एसटीएफ और राजस्व पुलिस की टीम थिराणी गांव पहुंची. जहां टीम ने सिलगांव नामे तोक में पहुंच कर लगभग 0.077 हेक्टेयर भूमि से अफीम की खेती को नष्ट किया. मामले में दो आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

दरअसल, एसटीएफ (Special Task Force) को सूचना मिली थी कि थिराणी गांव में अवैध रूप से अफीम की खेती (Opium cultivation in Thirani village) की जा रही है. जिस पर आज सुबह देहरादून से एसटीएफ की टीम थिराणी के सिलगांव नामे तोक पहुंची. जहां निजि भूमि पर अवैध रूप से की जा रही लगभग 0.077 हेक्टेयर अफीम (डोडा) की खेती को नष्ट किया. साथ ही सैंपल को सील किया.

ये भी पढ़ेंः हरीश रावत अफीम चटाकर करते हैं सम्मोहित, मेरा नशा 35 साल में टूटा- रणजीत रावत

वहीं, टिहरी एसडीएम अपूर्वा सिंह (Tehri SDM Apoorva Singh) की मौजूदगी में अफीम को नष्ट किया गया. तहसीलदार किशन सिह महंत की मानें तो मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अभी दोनों ही आरोपी फरार चल रहे हैं. जिनकी तलाश जारी है. टीम में कंडीसौड़ तहसीलदार किशन सिह महंत, राजस्व निरीक्षक बिजेंद्र रमोला, एसटीएफ इंस्पेक्टर शरत गुसाईं समेत अन्य सदस्य शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.