टिहरीः राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष अमीलाल बाल्मीकि टिहरी पहुंचे. यहां उन्होंने नगरपालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की. जिसमें वे नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों के रवैये से संतुष्ट नजर आए.
उन्होंने सफाई कर्मचारियों की समस्याये सुनीं औऱ कुछ समस्याओं का मौके पर निवारण किया. कुछ मामलों में उन्होंने अधिशासी अधिकारी राजेंद्र सजवाण को निर्देश दिए. जबकि अन्य मामलों के निराकरण के लिए सीएम त्रिवेंद्र से बात करने की बात कही.
पढ़ेंः मसूरी और धनौल्टी में बर्फबारी, खिले सैलानियों के चेहरे
उन्होंने जल संस्थान, नगपालिका समेत अन्य विभागों में सफाई कर्मचारियों की रिक्त पड़ी भर्तियों की जानकारियां मांगी. जिस पर उन्होंने कहा कि जल्द सफाई कर्मचारियों के रिक्त पड़े पद उपनल के माध्यम से भरवाए जाएंगे.