टिहरी: जिले के कोटी कॉलोनी के समीप आज वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स आईटीबीपी सेंटर में 10 दिवसीय राज्य स्तरीय कयाकिंग व कैनोइंग खेल विशेष प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया. प्रशिक्षण शिविर में 25 खिलाड़ी और 2 प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है. कार्यक्रम में उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डीके सिंह विशिष्ट अतिथि और डीएम मयूर दीक्षित मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
राष्ट्रीय कयाकिंग एवं कैनोइंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे खिलाड़ी: जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव पौरी ने बताया कि इससे पहले 2 सितंबर 2023 को इस विशेष प्रशिक्षण शिविर हेतु चयन ट्रायल्स आयोजित किया गया था. जिसमें 47 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया था. उन्होंने कहा कि 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी 14 सितंबर से 17 सितंबर तक नई टिहरी में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कयाकिंग एवं कैनोइंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे.
खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर प्रशिक्षण का मिलेगा अनुभव: डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं का अनुभव प्राप्त होगा. साथ ही-साथ जनपद में पर्यटन की अपार संभावनाएं विकसित होगी. उन्होंने कहा कि 14 सितंबर से 17 सितंबर तक नई टिहरी में होने वाली प्रतियोगिता के लिए प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: टिहरी झील में होगी कयाकिंग एंड कैनोइंग वाटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप, 600 से अधिक खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
खेल विभाग उत्तराखंड प्रतियोगिता आयोजन में निभा रहा अहम भूमिका: उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डीके सिंह ने कहा कि आयोजन को सफल बनाने में खेल विभाग उत्तराखंड, आईटीबीपी, टीएचडीसी टिहरी गढ़वाल और उत्तराखंड कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ समेत उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है. वहीं, आईटीबीपी के डिप्टी कमांडेंट आशुतोष बिष्ट द्वारा कयाकिंग एवं कैनोइंग की तकनीकी पहलुओं के संबंध में जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में नेशनल चैंपियनशिप स्विमिंग कंपटीशन का आयोजन, 25 राज्यों के 700 खिलाड़ी कर रहे प्रतिभाग