ETV Bharat / state

श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का फरमान, परीक्षार्थियों को लाना होगा कोविड-19 प्रमाण पत्र

author img

By

Published : Sep 4, 2020, 5:40 PM IST

श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने 14 सितंबर से शुरू होने वाली परीक्षाओं को लेकर यह फरमान जारी किया है. परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र छात्राओं को कोविड-19 का नेगेटिव प्रमाण पत्र लाना होगा.

टिहरी
परीक्षार्थियों को लाना होगा कोविड-19 प्रमाण पत्र

टिहरी: श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने होने वाली परीक्षाओं को लेकर एसओपी जारी किया है. जिनके अनुसार विश्वविद्यालय के छात्रों को परीक्षा में बैठने से पहले कोविड-19 टेस्ट की जांच करानी होगी. वहीं, परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र छात्राओं को कोविड-19 का नेगेटिव प्रमाण पत्र लाना होगा.

श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने 14 सितंबर से शुरू होने वाली परीक्षाओं को लेकर यह फरमान जारी किया है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी एसओपी में साफ लिखा गया है कि जो भी बाहरी राज्यों से आने वाले छात्र छात्राएं हैं, उनको कोरोना नेगेटिव प्रमाण पत्र साथ लाना होगा. दूसरी, ओर परीक्षा में तैनात रहने वाले शिक्षकों को भी मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र देना जरूरी होगा. श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के सभी संबंधित कॉलेजों में परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए गढ़वाल मंडल में 180 केंद्र बनाए गए हैं.

ये भी पढ़े: गढ़वाल केंद्रीय विवि के परीक्षा नियमों में किये गये बदलाव, पढ़ें पूरी खबर

एसओपी में महत्वपूर्ण बिंदु-

  • परीक्षा केंद्र में किसी भी सूरत में बिना मास्क प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
  • अगर कोई छात्र किसी कंटेनमेंट जोन से आ रहा है तो उसका एडमिट कार्ड या कॉलेज आई कार्ड उसके पास परीक्षा केंद्र तक जा सकता है.
  • अन्य राज्यों में आने वाले छात्रों को को भी कोविड-19 रिपोर्ट अपने साथ लानी होगी.
  • सभी परीक्षा कक्ष एंट्री गेट से लेकर क्लासरूम तक पूरा सेनिटाइजेशन की व्यवस्था करनी होगी.
  • सभी दरवाजे के हैंडल लिफ्ट बटन को भी सैनिटाइज करना होगा.
  • हर पाली की परीक्षा के बाद छात्राओं को टेबल और कुर्सी को सैनिटाइज करना अनिवार्य होगा.
  • हर परीक्षा केंद्र पर ऐसी व्यवस्था करनी होगी कि हर आने वाला छात्र साबुन से हाथ धो सके.
  • परीक्षा केंद्र में लगे हुए पूरे स्टाफ को अपने स्वास्थ्य को लेकर self-declaration देना होगा.
  • पूरे स्टाफ की थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य तौर पर करनी होगी.
  • हर परीक्षा केंद्र पर सैनिटाइजेशन सोशल डिस्टेंसिंग आदि से जुड़ी पूरी जानकारी के प्रतीक चिन्ह वाले पोस्टर आदि लगाने होंगे.
  • परीक्षा कक्ष में एंट्री से पहले हर छात्र शिक्षक व अन्य स्टाफ को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा.
  • किसी भी परीक्षा केंद्र पर छात्रों की भीड़ इकट्ठा नहीं होने दी जाएगी. अगर हो सके तो अलग-अलग गेट से प्रवेश और निकासी होगी .
  • अगर किसी छात्र को बुखार जैसी कोई भी शिकायत लगती है तो उसके लिए अलग से बनाया गया कक्ष में परीक्षा की व्यवस्था करनी होगी.
  • परीक्षा केंद्र के भीतर काम करने वाले हर स्टाफ के आधार कार्ड से लेकर पूरी वेरिफिकेशन डिटेल उपलब्ध होनी अनिवार्य है.
  • प्रत्येक कॉलेज इंस्टीट्यूट को एक हेल्पलाइन या व्हाटसएप नंबर जारी करना होगा.

आपको बता दें कि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के स्नातक, स्नातकोत्तर की अंतिम सेमेस्टर और B.Ed की मुख्य परीक्षाएं 14 सितंबर से 12 अक्टूबर के बीच संपन्न होनी है. विश्वविद्यालय की परीक्षाएं बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर ओएमआर शीट के माध्यम से संपन्न कराई जाएगी. परीक्षा के लिए डेढ़ घंटे का समय निर्धारित किया गया है. साथी ही आपको बता दें कि परीक्षा में अधिकतर अन्य राज्यों के छात्र सम्मिलित होंगे, जिनको कोविड-19 नेगेटिव का प्रमाणपत्र लाना जरूरी होगा.

इसके साथ ही कई ऐसे छात्र हैं, जिन्होंने कोविड-19 नेगेटिव प्रमाण पत्र लाने में असमर्थता जताई है. उनका कहना है कि हम गरीब घर से हैं और बड़ी मुश्किल से हमने परीक्षा में शामिल होने के लिए पैसे इकट्ठे करके फीस दी हैं. ऐसे में अपनी जेब से कोविड-19 नेगेटिव प्रमाण पत्र लाने में असमर्थ हैं.

टिहरी: श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने होने वाली परीक्षाओं को लेकर एसओपी जारी किया है. जिनके अनुसार विश्वविद्यालय के छात्रों को परीक्षा में बैठने से पहले कोविड-19 टेस्ट की जांच करानी होगी. वहीं, परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र छात्राओं को कोविड-19 का नेगेटिव प्रमाण पत्र लाना होगा.

श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने 14 सितंबर से शुरू होने वाली परीक्षाओं को लेकर यह फरमान जारी किया है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी एसओपी में साफ लिखा गया है कि जो भी बाहरी राज्यों से आने वाले छात्र छात्राएं हैं, उनको कोरोना नेगेटिव प्रमाण पत्र साथ लाना होगा. दूसरी, ओर परीक्षा में तैनात रहने वाले शिक्षकों को भी मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र देना जरूरी होगा. श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के सभी संबंधित कॉलेजों में परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए गढ़वाल मंडल में 180 केंद्र बनाए गए हैं.

ये भी पढ़े: गढ़वाल केंद्रीय विवि के परीक्षा नियमों में किये गये बदलाव, पढ़ें पूरी खबर

एसओपी में महत्वपूर्ण बिंदु-

  • परीक्षा केंद्र में किसी भी सूरत में बिना मास्क प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
  • अगर कोई छात्र किसी कंटेनमेंट जोन से आ रहा है तो उसका एडमिट कार्ड या कॉलेज आई कार्ड उसके पास परीक्षा केंद्र तक जा सकता है.
  • अन्य राज्यों में आने वाले छात्रों को को भी कोविड-19 रिपोर्ट अपने साथ लानी होगी.
  • सभी परीक्षा कक्ष एंट्री गेट से लेकर क्लासरूम तक पूरा सेनिटाइजेशन की व्यवस्था करनी होगी.
  • सभी दरवाजे के हैंडल लिफ्ट बटन को भी सैनिटाइज करना होगा.
  • हर पाली की परीक्षा के बाद छात्राओं को टेबल और कुर्सी को सैनिटाइज करना अनिवार्य होगा.
  • हर परीक्षा केंद्र पर ऐसी व्यवस्था करनी होगी कि हर आने वाला छात्र साबुन से हाथ धो सके.
  • परीक्षा केंद्र में लगे हुए पूरे स्टाफ को अपने स्वास्थ्य को लेकर self-declaration देना होगा.
  • पूरे स्टाफ की थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य तौर पर करनी होगी.
  • हर परीक्षा केंद्र पर सैनिटाइजेशन सोशल डिस्टेंसिंग आदि से जुड़ी पूरी जानकारी के प्रतीक चिन्ह वाले पोस्टर आदि लगाने होंगे.
  • परीक्षा कक्ष में एंट्री से पहले हर छात्र शिक्षक व अन्य स्टाफ को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा.
  • किसी भी परीक्षा केंद्र पर छात्रों की भीड़ इकट्ठा नहीं होने दी जाएगी. अगर हो सके तो अलग-अलग गेट से प्रवेश और निकासी होगी .
  • अगर किसी छात्र को बुखार जैसी कोई भी शिकायत लगती है तो उसके लिए अलग से बनाया गया कक्ष में परीक्षा की व्यवस्था करनी होगी.
  • परीक्षा केंद्र के भीतर काम करने वाले हर स्टाफ के आधार कार्ड से लेकर पूरी वेरिफिकेशन डिटेल उपलब्ध होनी अनिवार्य है.
  • प्रत्येक कॉलेज इंस्टीट्यूट को एक हेल्पलाइन या व्हाटसएप नंबर जारी करना होगा.

आपको बता दें कि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के स्नातक, स्नातकोत्तर की अंतिम सेमेस्टर और B.Ed की मुख्य परीक्षाएं 14 सितंबर से 12 अक्टूबर के बीच संपन्न होनी है. विश्वविद्यालय की परीक्षाएं बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर ओएमआर शीट के माध्यम से संपन्न कराई जाएगी. परीक्षा के लिए डेढ़ घंटे का समय निर्धारित किया गया है. साथी ही आपको बता दें कि परीक्षा में अधिकतर अन्य राज्यों के छात्र सम्मिलित होंगे, जिनको कोविड-19 नेगेटिव का प्रमाणपत्र लाना जरूरी होगा.

इसके साथ ही कई ऐसे छात्र हैं, जिन्होंने कोविड-19 नेगेटिव प्रमाण पत्र लाने में असमर्थता जताई है. उनका कहना है कि हम गरीब घर से हैं और बड़ी मुश्किल से हमने परीक्षा में शामिल होने के लिए पैसे इकट्ठे करके फीस दी हैं. ऐसे में अपनी जेब से कोविड-19 नेगेटिव प्रमाण पत्र लाने में असमर्थ हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.