टिहरी : राजधानी देहरादून से महज 50 किलोमीटर की दूरी पर जिले के थत्यूड़ मार्ग पर एक पुलिसकर्मी द्वारा आम जनता से अभद्रता करने पर उसे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था. उचित कार्रवाई की मांग करते हुए स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. लोगों ने थत्यूड़ थाने में पहुंच कर थानाध्यक्ष से मुलाकात की. इस दौरान एसओ ने सिपाही की गलती मानते हुए दोबारा ऐसा न होने का वादा किया. इसके बाद ग्रामीण अपने घर वापस लौट आए.
ये भी पढ़ें: डीएम ने सुनी लोगों की समस्याएं, अव्यवस्थाओं पर अधिकारियों को लगाई फटकार
युवक विनोद चौहान के खिलाफ पुलिस ने मास्क न पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर चालान काटा है. युवक नशे में बताया गया है. इसके लिए 81 पुलिस एक्ट में भी चालान किया गया है. सीओ धन सिंह तोमर का कहना है सिपाही की इससे पहले कोई शिकायत नहीं है. फिर भी मामले की जांच की जा रही है. चेकिंग के दौरान युवक से तकरार के कारण नोकझोंक का मामला है.