ETV Bharat / state

टिहरी में बर्फबारी ने तोड़ा 40 सालों का रिकॉर्ड, जिला मुख्यालय से कटा कई गांवों का संपर्क

टिहरी में जिस तरह के इस बार बर्फबारी हुई उससे प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए थे. जिले के कई मुख्य मार्ग बंद पड़े हुए हैं. जिन्हें खोलने में टिहरी प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं. वहीं, बर्फबारी के कारण कई गांवों को संपर्क भी जिला मुख्यालय से कट गया है.

tehri
टिहरी
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 11:15 PM IST

टिहरी: जिले में हुई बर्फबारी ने पिछले चालीस साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं. नई टिहरी शहर में करीब डेढ फीट से ज्यादा बर्फबारी हुई है, जिससे यहां का सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इसके अलावा नई टिहरी-चंबा, चंबा-मसूरी और चंबा-गजा रोड सहित जिले की लगभग दस लिंक रोड बर्फबारी की वजह से बंद हो गए है.

बर्फबारी ने तोड़ा 40 सालों का रिकॉर्ड

टिहरी में बर्फबारी के बाद क्या हालात हुए है इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि जिले के करीब 350 गांवों में बुधवार रात से बिजली आपूर्ति ठप है. जबकि, भारी बर्फबारी के कारण 50 गांवों की आबादी घरों में कैद होकर रह गई है, जिनका जिला मुख्यलाय से संपर्क कट चुका है.

tehri
टिहरी में बर्फबारी

पढ़ें- बर्फबारी में फंसी महिला ने बच्चों के साथ गुफा में गुजारी रात, जांबाज युवक ने बचाई जान

बर्फबारी के कारण नई टिहरी से चंबा और चंबा से मसूरी जाने वाली सड़क भी बन्द हो गई. नई टिहरी से चंबा सड़क सुबह से नहीं खुल सकी है. जिसके चलते यात्रियों को कोटी कॉलोनी होते हुए चंबा से ऋषिकेश जाना पड़ रहा है. वहीं, हैरानी की बात है कि टिहरी नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग इस सड़क खोलने की कोई जहमत नहीं उठा रहा और न ही पालिका ने आंतरिक सड़क खोलने की कोई जरूरत समझी है.

टिहरी: जिले में हुई बर्फबारी ने पिछले चालीस साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं. नई टिहरी शहर में करीब डेढ फीट से ज्यादा बर्फबारी हुई है, जिससे यहां का सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इसके अलावा नई टिहरी-चंबा, चंबा-मसूरी और चंबा-गजा रोड सहित जिले की लगभग दस लिंक रोड बर्फबारी की वजह से बंद हो गए है.

बर्फबारी ने तोड़ा 40 सालों का रिकॉर्ड

टिहरी में बर्फबारी के बाद क्या हालात हुए है इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि जिले के करीब 350 गांवों में बुधवार रात से बिजली आपूर्ति ठप है. जबकि, भारी बर्फबारी के कारण 50 गांवों की आबादी घरों में कैद होकर रह गई है, जिनका जिला मुख्यलाय से संपर्क कट चुका है.

tehri
टिहरी में बर्फबारी

पढ़ें- बर्फबारी में फंसी महिला ने बच्चों के साथ गुफा में गुजारी रात, जांबाज युवक ने बचाई जान

बर्फबारी के कारण नई टिहरी से चंबा और चंबा से मसूरी जाने वाली सड़क भी बन्द हो गई. नई टिहरी से चंबा सड़क सुबह से नहीं खुल सकी है. जिसके चलते यात्रियों को कोटी कॉलोनी होते हुए चंबा से ऋषिकेश जाना पड़ रहा है. वहीं, हैरानी की बात है कि टिहरी नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग इस सड़क खोलने की कोई जहमत नहीं उठा रहा और न ही पालिका ने आंतरिक सड़क खोलने की कोई जरूरत समझी है.

Intro:टिहरी

भारी बर्फबारी के कारण नई टिहरी चम्बा सड़क बन्द सवारी परेशानBody:टिहरी जिले में हुई बर्फबारी ने पिछले चालीस साल का रिकार्ड तोड़ दिया। नई टिहरी शहर में ही डेढ़ फीट से ज्यादा बर्फ पड़ने से जनजीवन बुरी तरह अस्तव्यस्त हो गया। नई टिहरी-चंबा, चंबा-मसूरी, चंबा-गजा रोड सहित जिले की लगभग दस लिक रोड बर्फ से बंद हो गई। वहीं, जिले में 350 गांवों में बुधवार रात से बिजली गुल है, जबकि पचास गांवों की आबादी घरों में कैद होकर रह गई है, इनका मुख्यालय से संपर्क कट गया है। बर्फबारी ने टिहरी में बर्फबारी का चालीस साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया।



Conclusion:बर्फबारी के कारण नई टिहरी से चम्बा ओर चम्बा से मसूरी सड़क बन्द हो गई नई टिहरी से चम्बा सड़क सुबह से नही खुल सकी, सवारियों को कोटि कालोनी होते हुए चम्बा से ऋषिकेश जा रहे है

नगरपालिका ओर लोक निर्माण बिभाग की लापरवाही से सड़क नही खुल पाई साथ ही नगरपालिका नई टिहरी ने नई टिहरी की आंतरिक सड़क खोलने की जहमत तक नही उठाई

बाइट यशपाल रावत दुकानदार
बाइट सवारी
पीटीसी अरविंद

रेडी टू पैकज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.