ETV Bharat / state

श्री आरके विश्नोई ने संभाला THDC इंडिया लिमिटेड अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का कार्यभार

श्री आरके विश्नोई ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का कार्यभार संभाला. श्री आरके विश्नोई के पास जल विद्युत परियोजना के डिजाइन, इंजीनियरिंग और निर्माण में 34 वर्षों से अधिक का बहुमूल्य अनुभव है.

THDC INDIA LIMITED CHAIRMAN
श्री आरके विश्नोई
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 9:14 PM IST

टिहरी: श्री आरके विश्नोई ने टीएचडीसी (Tehri Hydro Development Corporation) इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का पदभार ग्रहण किया. श्री विश्नोई इससे पहले 1 सितंबर 2019 से निदेशक (तकनीकी) की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे थे.

अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का कार्यभार संभालने के बाद विश्नोई ने मैनेजमेंट पर्सनल (केएमपी) और परियोजनाओं/विभागों के प्रमुखों के साथ एक बैठक की, जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी पहली और सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता निगम को समकालीन विद्युत परिदृश्य में और अधिक प्रासंगिक व प्रभावी बनाना है. साथ ही इन हाउस इनोवेटिव इंटरवेंशन को बढ़ावा देना भी होगा.

श्री आरके विश्नोई के पास जल विद्युत परियोजना के डिजाइन, इंजीनियरिंग और निर्माण में 34 वर्षों से अधिक का बहुमूल्य अनुभव है. श्री विश्नोई वर्ष 1989 में इंजीनियर के पद पर टीएचडीसीआईएल से जुड़े और निगम में विभिन्न क्षमताओं में रहकर अपना योगदान देते रहे.

ये भी पढ़ें: Kumbh Covid Test Scam: हिसार नलवा लैब पर ED का छापा, 18 अधिकारी जांच में जुटे

2013 में वे महाप्रबंधक के पद तक पहुंचे और उसके बाद वर्ष 2016 में कार्यपालक निदेशक के रूप में पदोन्नत हुए. सिविल डिजाइन विभाग का नेतृत्व करने के अलावा उन्होंने कार्यपालक निदेशक, विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना (वीपीएचईपी) 444 मेगावाट का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला. श्री विश्नोई ने टिहरी, कोटेश्वर और विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजनाओं में अपने कार्यकाल के दौरान कई उपलब्धियां हासिल की.

श्री विश्नोई ने बिट्स पिलानी (BITS-Pilani) से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक (ऑनर्स) की डिग्री प्राप्त की और उसके बाद उन्होंने एमबीए की योग्यता भी प्राप्त की है |श्री विश्नोई ने कई प्रतिष्ठित एवं विश्वविख्यात संस्थानों मे जल विद्युत परियोजना के डिजाइन, इंजीनियरिंग और निर्माण से संबंधी व्याख्यान भी दिए.

टिहरी: श्री आरके विश्नोई ने टीएचडीसी (Tehri Hydro Development Corporation) इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का पदभार ग्रहण किया. श्री विश्नोई इससे पहले 1 सितंबर 2019 से निदेशक (तकनीकी) की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे थे.

अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का कार्यभार संभालने के बाद विश्नोई ने मैनेजमेंट पर्सनल (केएमपी) और परियोजनाओं/विभागों के प्रमुखों के साथ एक बैठक की, जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी पहली और सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता निगम को समकालीन विद्युत परिदृश्य में और अधिक प्रासंगिक व प्रभावी बनाना है. साथ ही इन हाउस इनोवेटिव इंटरवेंशन को बढ़ावा देना भी होगा.

श्री आरके विश्नोई के पास जल विद्युत परियोजना के डिजाइन, इंजीनियरिंग और निर्माण में 34 वर्षों से अधिक का बहुमूल्य अनुभव है. श्री विश्नोई वर्ष 1989 में इंजीनियर के पद पर टीएचडीसीआईएल से जुड़े और निगम में विभिन्न क्षमताओं में रहकर अपना योगदान देते रहे.

ये भी पढ़ें: Kumbh Covid Test Scam: हिसार नलवा लैब पर ED का छापा, 18 अधिकारी जांच में जुटे

2013 में वे महाप्रबंधक के पद तक पहुंचे और उसके बाद वर्ष 2016 में कार्यपालक निदेशक के रूप में पदोन्नत हुए. सिविल डिजाइन विभाग का नेतृत्व करने के अलावा उन्होंने कार्यपालक निदेशक, विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना (वीपीएचईपी) 444 मेगावाट का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला. श्री विश्नोई ने टिहरी, कोटेश्वर और विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजनाओं में अपने कार्यकाल के दौरान कई उपलब्धियां हासिल की.

श्री विश्नोई ने बिट्स पिलानी (BITS-Pilani) से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक (ऑनर्स) की डिग्री प्राप्त की और उसके बाद उन्होंने एमबीए की योग्यता भी प्राप्त की है |श्री विश्नोई ने कई प्रतिष्ठित एवं विश्वविख्यात संस्थानों मे जल विद्युत परियोजना के डिजाइन, इंजीनियरिंग और निर्माण से संबंधी व्याख्यान भी दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.