टिहरी: श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुधीर बुड़ाकोटी तीन दिसंबर से मुख्यालय में नहीं हैं. जिसके चलते वे लगातार विवादों में हैं और उनकी कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. कुलसचिव ने अनुपस्थित रहने की सूचना न तो कुलपति को दी और न ही उन्होंने कुलपति के द्वारा पूछने पर स्पष्टीकरण का जवाब दिया. मामले में कुलपति ने नौ दिसंबर को कुलसचिव की लापरवाह कार्यशैली के संबंध में शासन और राजभवन को पत्र भेजा था. वहीं, कुलपति ने कुलसचिव के रवैये को देखते हुए उनके सभी सरकारी कार्यों पर रोक लगाने और उनकी अनुपस्थिति दर्ज करने के निर्देश जारी कर दिये हैं.
कुलसचिव के कोई संपर्क न करने पर कुलपति ने उनके सभी सरकारी कार्यों पर रोक लगाने के निर्देश जारी कर दिए हैं. वहीं, उनकी अनुपस्थिति दर्ज करने का पत्र भी जारी कर दिया गया. कुलपति डॉ. पीपी ध्यानी ने बताया कि सुधीर बुड़ाकोटी की ओर से कुलसचिव के तौर पर किए जाने वाले सभी सरकारी कार्यों पर रोक लगा दी गई है. इसकी सूचना शासन को भी दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार: श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा ने गरीबों में बांटे कंबल
कुलसचिव की अनुपस्थिति के चलते परीक्षा से संबंधित और वित्तीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं. विवि के सहायक रजिस्ट्रार दिनेश चंद्रा ही सभी कामों को निपटा रहे हैं. मामले का संज्ञान लेते हुए उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा है कि कुलपति, कुलसचिव एवं फाइनल कंट्रोलर तीनों को सरकार ने निर्देश दिए हैं कि वह तीनों विश्वविद्यालय परिसर में ही बैठेंगे और वहीं से अपना काम करेंगे, जिससे सरकारी कार्य में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न ना हो.