ETV Bharat / state

ओनेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि की धूम, देवल मेले में डोली नचाते समय किशोर की मौत

शिवरात्रि पर टिहरी के शिवालयों में भक्तों की भारी देखने को मिली. सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. वहीं, ओनेश्वर महादेव मंदिर परिसर में एक किशोर अचानक गिर गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

author img

By

Published : Mar 1, 2022, 6:33 PM IST

Updated : Mar 19, 2022, 2:13 PM IST

Shivratri celebration in Tehri
टिहरी में शिवरात्रि की धूम

टिहरी: शिवरात्रि पर्व पर ओनेश्वर महादेव मंदिर देवल में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. प्रतापनगर के सुप्रसिद्ध ओनेश्वर महादेव मंदिर में दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया. इस बार पिछले साल की अपेक्षा भारी भीड़ देखने को मिल रही है. मेले का उद्घाटन प्रतापनगर ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला ने दीप प्रज्वलित कर किया. बुधवार को टिहरी डीएम मेले का समापन करेंगी. वहीं, मंदिर परिसर में डोली को कंधे पर घुमाते वक्त एक किशोर बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा, जिसे आनन-फानन में लोग अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बता दें कि कोविड-19 के चलते पिछले वर्ष मेले का आयोजन नहीं हो पाया था. ओनेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हर साल दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है. जहां देश के कोने-कोने से लोग अपने आराध्य देव ओनेश्वर महादेव के दर्शनों के लिए आते हैं.

ये भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक करने मंदिरों में उमड़ी भीड़, महादेव के जयकारों से गुंजायमान शिवालय

वहीं, ओनेश्वर महादेव मंदिर मेले में के दौरान एक बालक की मौत हो गई. खोलगढ़ पल्ला धनागांव निवासी एक 17 वर्षीय किशोर अपने गांव वालों के साथ मां कालिका की डोली को लेकर मंदिर के प्रांगण में पहुंचा ही था कि अचानक प्रांगण में वह गिर गया, आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की मौजूद टीम बालक को एंबुलेंस से सीएचसी चौंड लंबगांव ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चला है.

परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया. जिसके बाद डॉक्टरों ने शव को परिजनों को सौंप दिया. परिजन शव को अपने साथ ले गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बालक डोली लेकर मंदिर प्रांगण में पहुंचा ही था कि वह अचानक गिर पड़ा. इसके बाद उसे मेले में तैनात स्वास्थ्य टीम ने सीएचसी चौड़ लमगांव ले गए.

ये भी पढ़ें: Mahashivratri 2022: उत्तराखंड के शिवालयों में भक्तों की भीड़, भोले से कर रहे सुख समृद्धि की कामना

वहीं, बेरीनाग स्थित तपेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पूजा अर्चना के दौरान एक विशालकाय नाग दिखाई दिया. जो दो घंटे से अधिक समय तक एक ही स्थान पर रहा. जिसकी मंदिर में आये लोगों पूजा अर्चना भी की. श्रद्धालुओं ने इसे महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव के साक्षात दर्शन बताया. बड़ी संख्या में लोग मंदिर परिसर में नाग देखने पहुंचे.

बेरीनाग स्थित तपेश्वर महादेव मंदिर, पुगेश्वर महादेव मंदिर, कोटेश्वर, पाताल भुवनेश्वर गुप्तेश्वर और थल के बालेश्वर मंदिर में सुबह 4 बजे से भक्तों की भारी भीड़ लगनी शुरू हो गयी. दिनभर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ लगी रही. वही पुगेश्वर और पाताल भुवनेश्वर में भव्य मेला भी लगा. जहां बडी संख्या में मेला देखने के लिए लोग पहुंचे थे. वहीं, थल के त्रिवेणी संगम में प्राचीन बालेश्वर महादेव के मंदिर में इस साल का यह दूसरा शिवरात्रि का मेला लगा.

टिहरी: शिवरात्रि पर्व पर ओनेश्वर महादेव मंदिर देवल में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. प्रतापनगर के सुप्रसिद्ध ओनेश्वर महादेव मंदिर में दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया. इस बार पिछले साल की अपेक्षा भारी भीड़ देखने को मिल रही है. मेले का उद्घाटन प्रतापनगर ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला ने दीप प्रज्वलित कर किया. बुधवार को टिहरी डीएम मेले का समापन करेंगी. वहीं, मंदिर परिसर में डोली को कंधे पर घुमाते वक्त एक किशोर बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा, जिसे आनन-फानन में लोग अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बता दें कि कोविड-19 के चलते पिछले वर्ष मेले का आयोजन नहीं हो पाया था. ओनेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हर साल दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है. जहां देश के कोने-कोने से लोग अपने आराध्य देव ओनेश्वर महादेव के दर्शनों के लिए आते हैं.

ये भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक करने मंदिरों में उमड़ी भीड़, महादेव के जयकारों से गुंजायमान शिवालय

वहीं, ओनेश्वर महादेव मंदिर मेले में के दौरान एक बालक की मौत हो गई. खोलगढ़ पल्ला धनागांव निवासी एक 17 वर्षीय किशोर अपने गांव वालों के साथ मां कालिका की डोली को लेकर मंदिर के प्रांगण में पहुंचा ही था कि अचानक प्रांगण में वह गिर गया, आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की मौजूद टीम बालक को एंबुलेंस से सीएचसी चौंड लंबगांव ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चला है.

परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया. जिसके बाद डॉक्टरों ने शव को परिजनों को सौंप दिया. परिजन शव को अपने साथ ले गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बालक डोली लेकर मंदिर प्रांगण में पहुंचा ही था कि वह अचानक गिर पड़ा. इसके बाद उसे मेले में तैनात स्वास्थ्य टीम ने सीएचसी चौड़ लमगांव ले गए.

ये भी पढ़ें: Mahashivratri 2022: उत्तराखंड के शिवालयों में भक्तों की भीड़, भोले से कर रहे सुख समृद्धि की कामना

वहीं, बेरीनाग स्थित तपेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पूजा अर्चना के दौरान एक विशालकाय नाग दिखाई दिया. जो दो घंटे से अधिक समय तक एक ही स्थान पर रहा. जिसकी मंदिर में आये लोगों पूजा अर्चना भी की. श्रद्धालुओं ने इसे महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव के साक्षात दर्शन बताया. बड़ी संख्या में लोग मंदिर परिसर में नाग देखने पहुंचे.

बेरीनाग स्थित तपेश्वर महादेव मंदिर, पुगेश्वर महादेव मंदिर, कोटेश्वर, पाताल भुवनेश्वर गुप्तेश्वर और थल के बालेश्वर मंदिर में सुबह 4 बजे से भक्तों की भारी भीड़ लगनी शुरू हो गयी. दिनभर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ लगी रही. वही पुगेश्वर और पाताल भुवनेश्वर में भव्य मेला भी लगा. जहां बडी संख्या में मेला देखने के लिए लोग पहुंचे थे. वहीं, थल के त्रिवेणी संगम में प्राचीन बालेश्वर महादेव के मंदिर में इस साल का यह दूसरा शिवरात्रि का मेला लगा.

Last Updated : Mar 19, 2022, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.