ETV Bharat / state

धनौल्टी: शिव सुंदरम क्लब ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट, मैन ऑफ द सीरीज रहे अजय बरवाण

जय नागराजा समिति भेटी की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल भिड़ंत शिव सुंदरम क्लब बयाड़गांव और न्यू स्टार क्लब कंडारगांव के बीच हुआ. जिसमें शिव सुंदरम क्लब ने जीत दर्ज की.

tehri news
शिव सुंदरम क्लब ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 10:50 PM IST

Updated : Jan 22, 2020, 11:51 PM IST

धनौल्टीः नागराजाधार के पावखाल में जय नागराजा समिति भेटी की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया है. फाइनल मैच में शिव सुंदरम क्लब बयाड़गांव ने न्यू स्टार क्लब कंडारगांव को हराया और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. वहीं, बतौर मुख्य पहुंचे गढ़वाल मंडल विकास निगम के अध्यक्ष और पूर्व विधायक महावीर सिंह रांगड़ ने विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया.

शिव सुंदरम क्लब ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट.

बता दें कि इस किक्रेट टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने प्रतिभाग किया था. यह मैच 20-20 ओवर का खेला गया. जबकि, फाइनल भिड़ंत शिव सुंदरम क्लब बयाड़गांव और न्यू स्टार क्लब कंडारगांव के बीच हुआ. जिसमें टॉस जीतकर न्यू स्टार क्लब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 132 रन बना कर ऑलआउट हो गई. अमित भंडारी ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए.

ये भी पढ़ेंः हिमालयी क्षेत्र में जड़ी-बूटियों का होगा संवर्धन, आयुर्वेदिक अस्पताल खोलने की कवायद तेज

वहीं, शिव सुंदरम क्लब बयाड़गांव ने बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में ही 4 विकेट खोकर जीत दर्ज की. शिव सुंदरम टीम की ओर से अक्षय कुमार ने सर्वाधिक 39 रन बनाए. पूरे टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज अजय बरवाण और मैन ऑफ द मैच अखिल राणा चुने गए.

वहीं, गढ़वाल मंडल विकास निगम के अध्यक्ष और पूर्व विधायक महावीर सिंह रांगड़ ने कहा दूर-दराज के क्षेत्रों मे इस तरह के खेल आयोजन से छुपी हुई प्रतिभा बाहर आती है. खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रो में कई प्रतिभावन खिलाड़ी हैं, उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलता है.

धनौल्टीः नागराजाधार के पावखाल में जय नागराजा समिति भेटी की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया है. फाइनल मैच में शिव सुंदरम क्लब बयाड़गांव ने न्यू स्टार क्लब कंडारगांव को हराया और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. वहीं, बतौर मुख्य पहुंचे गढ़वाल मंडल विकास निगम के अध्यक्ष और पूर्व विधायक महावीर सिंह रांगड़ ने विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया.

शिव सुंदरम क्लब ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट.

बता दें कि इस किक्रेट टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने प्रतिभाग किया था. यह मैच 20-20 ओवर का खेला गया. जबकि, फाइनल भिड़ंत शिव सुंदरम क्लब बयाड़गांव और न्यू स्टार क्लब कंडारगांव के बीच हुआ. जिसमें टॉस जीतकर न्यू स्टार क्लब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 132 रन बना कर ऑलआउट हो गई. अमित भंडारी ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए.

ये भी पढ़ेंः हिमालयी क्षेत्र में जड़ी-बूटियों का होगा संवर्धन, आयुर्वेदिक अस्पताल खोलने की कवायद तेज

वहीं, शिव सुंदरम क्लब बयाड़गांव ने बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में ही 4 विकेट खोकर जीत दर्ज की. शिव सुंदरम टीम की ओर से अक्षय कुमार ने सर्वाधिक 39 रन बनाए. पूरे टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज अजय बरवाण और मैन ऑफ द मैच अखिल राणा चुने गए.

वहीं, गढ़वाल मंडल विकास निगम के अध्यक्ष और पूर्व विधायक महावीर सिंह रांगड़ ने कहा दूर-दराज के क्षेत्रों मे इस तरह के खेल आयोजन से छुपी हुई प्रतिभा बाहर आती है. खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रो में कई प्रतिभावन खिलाड़ी हैं, उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलता है.

Intro: जी एम वी एन अध्यक्ष महावीर सिह राँगड़ ने खिलाड़ियों को किया पुरूष्कृतBody:
धनोल्टी
स्लग-गढवाल मण्डल अध्यक्ष महावीर सिह राँगड़ ने खिलाड़ियों को किया पुरूष्कृत

एंकर-टिहरी जनपद के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र नागराजाधार के पावखाल मे जयनागराजा समिति भेटी(पावखाल) द्वारा आयोजित क्रिकेट टुर्नामेंट के इस मौके पर पहुँचे मुख्य अथिति गढ़वाल मण्डल विकास निगम के अध्यक्ष पूर्व विधायक महावीर सिंह रांगड़ ने विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान कर पुरुष्कृत किया
फाईनल मैच शिवसुन्दर क्लब बयाड़गांव के नाम रहा।
टुर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने प्रतिभाग किया।प्रत्येक मैच 20-20 ओवर का खेला गया।फाइनल मैच शिवसुन्दरम क्लब बयाड़गांव एवं न्यू स्टार क्लब कण्डारगांव के बीच खेला गया।टॉस जीतकर न्यू स्टार क्लब ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।जो 19 ओवर में 132 रन बनाकर ऑलआउट हो गए।अमित भण्डारी ने सबसे अधिक 29 रन बनाए। शिवसुन्दरम क्लब बयाड़गांव ने बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की।अक्षय कुमार ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। मैन ऑफ द सीरीज अजय बरवाण एवं मैन ऑफ द मैच अखिल राणा चुने गए।
मैच समाप्ति पर मुख्य अतिथि गढ़वाल मण्डल विकास निगम के अध्यक्ष व पूर्व विधायक महावीर सिंह रांगड़ ने आयोजन समिति की ओर से विजेता, उप-विजेता टीमों एवं मैन ऑफ द सीरीज एवं मैन ऑफ द मैच को ट्राफी भेंट कर पुरुष्कृत किया गया मुख्य अतिथि ने आयोजन समिति की प्रसंशा करते हुए कहा समिति के द्वारा दूर दराज के क्षेत्रों मे इस तरह के खेल आयोजन से खेत खलिहानों मे खेलने वाली ग्रामीण क्षेत्रो में छिपी हुई प्रतिभा को निखरने का मौका मिलता है।


Conclusion:
जनपद के दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों मे हो रहे इस प्रकार के आयोजन में जी एम वी एन के अध्यक्ष के पहुँचने से बच्चों मे काफी उत्साह दिखा अगर खेत खलिहानों मे खेल रहे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को अगर सही दिशा मिले तो निश्चित तौर से बड़ी से बड़ी छुपी प्रतिभा सामने निखर कर आयेगी
Last Updated : Jan 22, 2020, 11:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.