ETV Bharat / state

टिहरी: इंडियाज टैलेंट सिंगिंग रियलिटी शो सीजन-2 में दिखेगा सचिन का जलवा - टिहरी हिंदी समाचार

चंबा ब्लॉक के कोट गांव के सचिन सजवाण को जी-ईटीसी के इंडियाज टैलेंट सिंगिंग रियलिटी शो सीजन-2 के लिए चयनित किया गया है. इससे उनके परिजनों और क्षेत्र के युवाओं में खुशी का माहौल है.

tehri
इंडियाज टैलेंट सिंगिंग रियलिटी शो सीजन-2
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 7:49 AM IST

टिहरी: छोटे शहरों युवाओं के भी बड़े सपने होते हैं, जिन्हें हकीकत में बदलने के लिए सब कुछ करने को हमेशा तैयार रहते हैं. इन्हीं युवाओं में से एक हैं टिहरी के चंबा ब्लॉक स्थित निकटवर्ती कोट गांव के सिंगर सचिन सजवाण, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन के बलबूते पर जी-ईटीसी के इंडियाज टैलेंट सिंगिंग रियलिटी शो सीजन-2 में अपना स्थान हासिल किया. उनके चयन के बाद से परिजन भी गदगद हैं.

चंबा ब्लॉक के कोट गांव के सचिन सजवाण को बचपन से ही गीत-संगीत से लगाव रहा है. टीवी और विभिन्न मंचों पर कलाकारों के कार्यक्रमों को देखकर उनकी इच्छाएं और भी जगृत हुईं. सुर-ताल का ज्ञान लेने के बाद उन्होंने साल 2012 में पहली बार स्थानीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाई. उसी के बाद से उनकी किस्मत चमकी और उन्हें उत्तराखंड के लोक गायक किशन महिपाल के साथ कई मंचों पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला. वर्तमान में वो SRT परिसर बादशाहीथौल में बी.कॉम द्वितीय वर्ष के छात्र हैंं.

इंडियाज टैलेंट सिंगिंग रियलिटी शो सीजन-2

ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयागः शॉर्टकट के चक्कर में खाई में गिरा यात्री, ऐसे बची जान

पिछले दिनों जी-ईटीसी की ओर से इंडियाज टैलेंट सिंगिंग रियलिटी शो के ऑनलाइन ऑडिशन हो रहे थे. इसमें सचिन सजवाण ने भी प्रतिभागत किया और उनका चयन हो गया. वहीं, सचिन का कहना है कि वो रुड़की में होने वाले ऑडिशन का हिस्सा बनेंगे. ये शो जल्द ही टीवी पर प्रसारित किया जाएगा. सचिन ने कहा कि उम्मीद है कि उन्हें इस बड़े मंच से पहचान मिलेगी और इसी क्षेत्र में वो अपना करियर बनाएगें.

टिहरी: छोटे शहरों युवाओं के भी बड़े सपने होते हैं, जिन्हें हकीकत में बदलने के लिए सब कुछ करने को हमेशा तैयार रहते हैं. इन्हीं युवाओं में से एक हैं टिहरी के चंबा ब्लॉक स्थित निकटवर्ती कोट गांव के सिंगर सचिन सजवाण, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन के बलबूते पर जी-ईटीसी के इंडियाज टैलेंट सिंगिंग रियलिटी शो सीजन-2 में अपना स्थान हासिल किया. उनके चयन के बाद से परिजन भी गदगद हैं.

चंबा ब्लॉक के कोट गांव के सचिन सजवाण को बचपन से ही गीत-संगीत से लगाव रहा है. टीवी और विभिन्न मंचों पर कलाकारों के कार्यक्रमों को देखकर उनकी इच्छाएं और भी जगृत हुईं. सुर-ताल का ज्ञान लेने के बाद उन्होंने साल 2012 में पहली बार स्थानीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाई. उसी के बाद से उनकी किस्मत चमकी और उन्हें उत्तराखंड के लोक गायक किशन महिपाल के साथ कई मंचों पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला. वर्तमान में वो SRT परिसर बादशाहीथौल में बी.कॉम द्वितीय वर्ष के छात्र हैंं.

इंडियाज टैलेंट सिंगिंग रियलिटी शो सीजन-2

ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयागः शॉर्टकट के चक्कर में खाई में गिरा यात्री, ऐसे बची जान

पिछले दिनों जी-ईटीसी की ओर से इंडियाज टैलेंट सिंगिंग रियलिटी शो के ऑनलाइन ऑडिशन हो रहे थे. इसमें सचिन सजवाण ने भी प्रतिभागत किया और उनका चयन हो गया. वहीं, सचिन का कहना है कि वो रुड़की में होने वाले ऑडिशन का हिस्सा बनेंगे. ये शो जल्द ही टीवी पर प्रसारित किया जाएगा. सचिन ने कहा कि उम्मीद है कि उन्हें इस बड़े मंच से पहचान मिलेगी और इसी क्षेत्र में वो अपना करियर बनाएगें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.