धनौल्टी: क्षेत्र पंचायत थौलधार की बैठक हंगामेदार रही. बैठक में टिहरी डीपीआरओ के खिलाफ मुर्दाबाद और वापस जाओ के नारे लगाये गये. प्रतिनिधियों ने सभागार के बाहर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया. कुछ क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने योजनाओं के जियो टैक नहीं होने व वित्त की योजनाएं निरस्त होने पर डीपीआरओ के खिलाफ किया.
थौलधार क्षेत्र पंचायत की बैठक में पशुपालन, सहकारिता, जीर्ण शीर्ण विद्यालय भवनों के निर्माण का मुद्दा जोर शोर से उठाया गया. इससे पूर्व कुछ क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने योजनाओं के जियो टैक नहीं होने व वित्त की योजनाएं निरस्त होने पर डीपीआरओ के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही उन्होंने सभागार के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इसके बाद डीडीओ व ब्लॉक प्रमुख ने डीपीआरओ व नाराज सदस्यों के बीच समस्याओं का हल निकाले जाने की सहमति बनी.
पढ़ें- उत्तराखंड हाईकोर्ट में तीन नए जजों की नियुक्ति को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी
क्षेत्र पंचायत बैठक प्रारम्भ होने से पूर्व ही सभागार के बाहर नारेबाजी करते हुए कुछ क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने धरना दिया. क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमोद नेगी ने कहा क्षेत्र पंचायत सदस्यों की योजनाओं का डीपीआरओ कार्यालय से जियोटैक ओके नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं. डीपीआरओ कार्यलय में क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा भेजे गए जनहित के प्रस्ताव निरस्त किये जा रहे हैं. शासनादेश की बजाय अधिकारी मनमर्जी से काम कर रहे हैं, जो कि भ्रष्टाचार को दर्शाता है.
जिला पंचायत सदस्य संगठन के जिलाअध्यक्ष जयबीर रावत ने ओलावृष्टि से गेहूं, मटर, सरसों व बागवानी को हुए भारी नुकसान पर काश्तकारों को मुआवजा देने की मांग की. ग्राम प्रधान खमोली ओम प्रकाश बधानी ने खेतों की तारबाड़ का मुद्दा उठाया. झकोगी के प्रधान रामचंद्र भट्ट ने डांडा क्षेत्र में सहकारिता विभाग से शीघ्र फसल खरीद मण्डी स्थापित करने की मांग की.