टिहरीः राजस्व पुलिस ने गजा क्षेत्र के चाका में कोविड कर्फ्यू के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है. हालांकि शराब तस्कर फरार होने में कामयाब रहे, जिनकी तलाश जारी है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आपदा प्रबंधन महामारी एक्ट सहित आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. तहसीलदार रेनु सैनी ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ राजस्व विभाग का अभियान जारी रहेगा.
दरअसल, कोरोना कर्फ्यू के दौरान गजा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत चाका स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान से शराब बेचे जाने की पुलिस को सूचना मिली थी. जिसके बाद तहसीलदार रेनु सैनी ने राजस्व विभाग की टीम गठित कर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए. मुखबिर की सूचना पर नायब तहसीलदार उपेंद्र सिंह राणा, राजस्व उप निरीक्षक विनोद राणा, हरिराम बड़ोनी, कुशलानंद उनियाल, देवेंद्र उनियाल, मंगल सिंह नेगी और गौरव गुसाईं की टीम ने चाका में संचालित अंग्रेजी शराब की दुकान की बिल्डिंग पर छापेमारी की.
ये भी पढ़ेंः बदरीनाथ हाईवे पर हाथी पहाड़ से गिरे बोल्डर, एक मजदूर की मौत, दो घायल
बताया जा रहा है कि शराब की दुकान की निचली मंजिल में अवैध शराब की बिक्री कर रहा सेल्समैन मौके से फरार हो गया. टीम ने वहां भारी मात्रा में शराब बरामद की है. तहसीलदार रेनु सैनी ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ राजस्व विभाग का अभियान जारी रहेगा.