ETV Bharat / state

THDC निजीकरण का विरोध तेज, पीएम मोदी के नाम भेजा ज्ञापन - टिहरी बांध परियोजना

टीएचडीसी के निजीकरण का विरोध तेज हो गया है. इसके लिए एकता मंच ने टिहरी में प्रदर्शन किया.

ekta-manch
टीएचडीसी
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 2:35 PM IST

टिहरी. उत्तराखंड में टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (टीएचडीसी) के विनिवेश का विरोध तेज हो गया है. इसी कड़ी में टिहरी एकता मंच ने जिला कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करके विरोध जताया है. साथ ही अपर जिलाधिकारी को पीएम मोदी के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

यह भी पढ़ेंः पिथौरागढ़ उपचुनाव: प्रीतम सिंह बोले- सहानुभूति से बीजेपी जीतना चाहती है चुनाव

एकता मंच के अध्यक्ष आकाश कृशाली और नगर पालिका अध्यक्ष सीमा कृशाली ने कहा कि अभी तक 415 परिवारों सहित कई गांवों का पुनर्वास होना बाकी है, ऐसे में जब तक पूरा पुनर्वास नहीं किया जाता तब तक कैसे टीएचडीसी को एनटीपीसी में विनिवेश किया जा सकता है.

THDC निजीकरण का विरोध तेज

उन्होंने कहा कि अगर यह नीतिगत मामला है तो टिहरी झील से परेशान 415 परिवारों सहित अन्य गांवों का पुनर्वास होना जरूरी है. साथ ही टीएचडीसी में कार्यरत कर्मचारियों के हित प्रभावित नहीं होने चाहिए. टीएचडीसी को एनटीपीसी में विनिवेश किये जाने से पहले जांच होनी चाहिए कि टिहरी बांध परियोजना के कारण धरातल पर कितना काम हुआ है और कितना बाकी है.

टिहरी. उत्तराखंड में टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (टीएचडीसी) के विनिवेश का विरोध तेज हो गया है. इसी कड़ी में टिहरी एकता मंच ने जिला कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करके विरोध जताया है. साथ ही अपर जिलाधिकारी को पीएम मोदी के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

यह भी पढ़ेंः पिथौरागढ़ उपचुनाव: प्रीतम सिंह बोले- सहानुभूति से बीजेपी जीतना चाहती है चुनाव

एकता मंच के अध्यक्ष आकाश कृशाली और नगर पालिका अध्यक्ष सीमा कृशाली ने कहा कि अभी तक 415 परिवारों सहित कई गांवों का पुनर्वास होना बाकी है, ऐसे में जब तक पूरा पुनर्वास नहीं किया जाता तब तक कैसे टीएचडीसी को एनटीपीसी में विनिवेश किया जा सकता है.

THDC निजीकरण का विरोध तेज

उन्होंने कहा कि अगर यह नीतिगत मामला है तो टिहरी झील से परेशान 415 परिवारों सहित अन्य गांवों का पुनर्वास होना जरूरी है. साथ ही टीएचडीसी में कार्यरत कर्मचारियों के हित प्रभावित नहीं होने चाहिए. टीएचडीसी को एनटीपीसी में विनिवेश किये जाने से पहले जांच होनी चाहिए कि टिहरी बांध परियोजना के कारण धरातल पर कितना काम हुआ है और कितना बाकी है.

Intro:टिहरी
टीएचडीसी को एनटीपीसी में विनिवेश के विरोध में एकता मंच ने भेजा प्रधानमंत्री को ज्ञापन,Body:केंद्र सरकार के द्वारा टीएचडीसी को एनटीपीसी में विनिवेश किये जाने को लेकर टिहरी एकता मंच ने जिला कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करके विरोध जताया है,ओर अपर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा

एकता मंच के अध्यक्ष आकाश कृशाली व नगर पालिका अध्यक्ष सीमा ने कहा कि अभी तक टिहरी झील के कारण 415 परिवारों सहित कई गावो का पुनर्वास होना बाकी है ऐसे में जब तक पूरा पुनर्वास नही किया जाता तब तक कैसे टीएचडीसी को एनटीपीसी में विनिवेश किया जा सकता है,अगर यह नीतिगत मामला है तो टिहरी झील से परेशान 415 परिवारों सहित अन्य गावो का पुनर्वास होना जरूरी है साथ ही टीएचडीसी में कार्यरत कर्मचारियों के हित प्रभावित नही होने चाहिए,टीएचडीसी को एनटीपीसी में विनिवेश किये जाने से पहले जांच होनी चाहिए कि टिहरी बांध परियोजना के कारण धरातल पर कितना काम हुआ है और कितना बाकी है,

Conclusion:
केन्द्रीय पर्यावरण व बन मंत्रालय ने 19 जुलाई 1990 में टिहरी डेम के लिये गठित टिहरी बांध परियोजना को सशर्त मंजूरी दी थी टिहरी डेम निर्माण के लिये गठित टीएचडीसी को जल संग्रहण इलाके का उपचार का काम करना व जलमग्न एवम प्रभावित जगहो में जड़ीबूटियों जानवरों का व जल की गुणवत्ता की रक्षा करना साथ ही भगीरथी विकास प्राधिकरण के गठन के साथ साथ टिहरी झील के आसपास विकास के कई काम होने बाकी है लेकिन अभी तक कई काम नही हुए,

पहले शेष गावो का पुनर्वास ओर टिहरी झील के आसपास का विकास हो उसके बाद नीतिगत जो हो करे,

बाइट आकाश कृशाली अध्यक्ष एकता मच
बाइट सीमा नगरपालिका अध्यक्ष टिहरी

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.