श्रीनगर: प्रदेश की हॉट सीटों में शुमार श्रीनगर विधानसभा में आज कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जनता से भाजपा की सरकार को उखाड़ने की अपील की. उन्होंने कहा पांच सालों में जनता रोजगार के लिए भटकती रही, लेकिन भाजपा सरकार ने खाली पड़े पदों को नहीं भरा. लोग कोरोना काल में पैदल ही अन्य राज्यों से उत्तराखंड पहुंचे. लेकिन इस निर्दयी सरकार ने सभी को रोड पर भटकने को छोड़ दिया.
प्रियंका गांधी अल्मोड़ा में जनसभा को संबोधित करने के बाद श्रीनगर पहुंची. जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने कहा अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो प्रदेश में गैस सिलेंडर 500 रुपये में जनता को दिए जाएंगे. अच्छे अस्पताल राज्य में बनाये जाएंगे. रोजगार के अवसर खोले जाएंगे. प्रदेश में पर्यटन पुलिस का भी गठन किया जाएगा. पुलिस भर्ती में 40 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रखी जाएगी. वहीं, उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा देश को धर्म और जाति के आधार पर बांटना चाहती है. राम नाम पर जनता को ठगने का काम भाजपा सरकार करती है.
ये भी पढ़ें: मुस्लिम विवि पर भड़के शाह, बोले- उत्तराखंड के पहाड़ों में रोहिंग्या मुसलमानों को घुसाने की साजिश
इस दौरान रैली में हरक सिंह रावत भी मौजूद रहे. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की हार की घोषणा कर डाली. उन्होंने कहा भाजपा सरकार में मात्र मुख्यमंत्री बनाने का काम किया है. इस भाजपा सरकार को लोगों से कोई मतलब नहीं है. प्रदेश की जनता मन बना चूंकि है कि भाजपा सरकार को हटाना है और कांग्रेस सरकार को लाना है.
वहीं, श्रीनगर आई प्रियंका गांधी उतराखंड के रंग में रंगी नजर आईं. यहां प्रियंका नथ और गुलाबंद में नजर आईं. ये पारंपरिक आभूषण उन्हें श्रीनगर नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवारी ने पहनाई. वहीं, प्रियंका भी उतराखंड की ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहन कर काफी खुश दिखाई दीं.