नरेंद्र नगर: प्रदेश में हाईकोर्ट द्वारा पॉलीथिन को प्रतिबंधित करने के बाद भी इसका उपयोग लगातार किया जा रहा है. जिस कारण नगर पालिका प्रशासन ने पॉलिथीन पर रोक लगाने के लिए स्कूली बच्चों के माध्यम से जन जागरुकता रैली निकाली. इस रैली के माध्यम से छात्रों ने लोगों से पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने अपील की.
नगर पालिका प्रशासन का कहना है कि पॉलीथिन हमारे वातावरण और पर्यावरण के लिए एक बहुत बड़ा अभिशाप है. प्रदेश में पॉलीथिन और थर्माकोल के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट ने भी सख्ती दिखाई थी. नगर पालिका नरेंद्र नगर ने शहर में पॉलीथिन और थर्माकोल के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया था, लेकिन दुकानदारों खुलेआम पॉलिथीन का इस्तेमाल कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड को मिला बेस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवॉर्ड, सीएम त्रिवेंद्र हुए गदगद
प्रदेश में पॉलिथीन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की बावजूद भी इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. जहां एक तरफ नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा पॉलिथीन पर रोक लगाई जा रही है. इस मामले में व्यापारियों ने बताया कि पहले प्लास्टिक की पैकिंग के सामानों पर रोक लगाई जाए.