ETV Bharat / state

टिहरी में उफान पर नाला, कुमाल्ड़ा में दो बच्चों समेत 14 पर्यटक फंसे, JCB की मदद से बचाए गए - टिहरी में पर्यटकों का JCB से रेस्क्यू

टिहरी के कुमाल्ड़ा में उस वक्त पर्यटकों की जान हलक में आ गई, जब बांदल नदी का जलस्तर एकाएक बढ़ गया. जिसके चलते पर्यटक फंस गए. नदी का जलस्तर ज्यादा होने की वजह से पुलिस को जेसीबी मशीन की मदद लेनी पड़ी. ऐसे में पर्यटकों को जेसीबी मशीन के बकेट पर बैठाकर नदी पार कराया गया.

Tourists Rescued By JCB Who Stranded in Bandal River
जेसीबी के जरिए रेस्क्यू
author img

By

Published : Aug 6, 2023, 6:40 PM IST

Updated : Aug 6, 2023, 7:11 PM IST

पर्यटकों का जेसीबी से रेस्क्यू

टिहरीः उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है. सूबे में नदी नाले उफान पर बह रहे हैं. टिहरी के कुमाल्ड़ा में भी बांदल नदी का जलस्तर बढ़ गया. जिसके चलते कई पर्यटक फंस गए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया. नदी के उफान पर आने से आवाजाही खतरनाक हो गया था. ऐसे में जेसीबी के जरिए पर्यटकों को नदी की दूसरी तरफ पहुंचाया गया.

Tourists Rescued By JCB Who Stranded in Bandal River
जेसीबी के जरिए रेस्क्यू

उफान पर मौणा खाला और बांदल नदी, 14 पर्यटकों की जान हलक में आईः टिहरी जिला आपदा अधिकारी बृजेश भट्ट के मुताबिक, आज टिहरी जिले में भारी बारिश के चलते कुमाल्ड़ा क्षेत्र के मौणा खाला और बांदल नदी उफान पर आ गई. जिससे पन्ना रिजॉर्ट में 14 पर्यटक फंस गए. जिसमें महिलाएं और 2 बच्चे भी शामिल थे. ये सभी लोग नदी की दूसरी तरफ फंस गए थे.

Tourists Rescued By JCB Who Stranded in Bandal River
पर्यटकों का रेस्क्यू

ये भी पढ़ेः टिहरी में कुदरत का रौद्र रूप, मलबे में दबने से 2 बच्चों की मौत

जेसीबी मशीन के जरिए रेस्क्यूः घटना की सूचना मिलते ही तत्काल चौकी कुमाल्ड़ा से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जहां पुलिस की टीम ने जेसीबी मशीन के जरिए बमुश्किल पर्यटकों का रेस्क्यू किया. जिसके बाद सभी को उनके घरों को रवाना किया गया. स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने समय पर रेस्क्यू करने पर पुलिस का आभार जताया है.

  • #WATCH | Uttarakhand: At least 14 stranded tourists including two children were rescued from Panna Resort under the Kumalda area of ​​Tehri district with the help of JCB: Tehri's District Disaster Officer Brijesh Bhatt pic.twitter.com/HPiLJf0buy

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ये भी पढ़ेः बारिश का कहर! सहस्त्रधारा में युवती नदी में बही, डाकपत्थर में भी बच्चा डूबा

मलबे की चपेट में आने से भाई-बहन की गई थी जानः गौर हो कि बीती देर रात धनोल्टी तहसील के मरोड़ा गांव में बारिश से प्रवीण दास के मकान के पीछे की दीवार टूट गई थी. जिससे उनके दो बच्चे स्नेहा (उम्र 12 वर्ष) और रणवीर (उम्र 10 वर्ष) मलबे में दब गए. राजस्व उप निरीक्षक ल्वारखा और पुलिस चौकी सत्यो ने बच्चों को मलबे से निकालकर इलाज के लिए पीएचसी सत्यो पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पर्यटकों का जेसीबी से रेस्क्यू

टिहरीः उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है. सूबे में नदी नाले उफान पर बह रहे हैं. टिहरी के कुमाल्ड़ा में भी बांदल नदी का जलस्तर बढ़ गया. जिसके चलते कई पर्यटक फंस गए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया. नदी के उफान पर आने से आवाजाही खतरनाक हो गया था. ऐसे में जेसीबी के जरिए पर्यटकों को नदी की दूसरी तरफ पहुंचाया गया.

Tourists Rescued By JCB Who Stranded in Bandal River
जेसीबी के जरिए रेस्क्यू

उफान पर मौणा खाला और बांदल नदी, 14 पर्यटकों की जान हलक में आईः टिहरी जिला आपदा अधिकारी बृजेश भट्ट के मुताबिक, आज टिहरी जिले में भारी बारिश के चलते कुमाल्ड़ा क्षेत्र के मौणा खाला और बांदल नदी उफान पर आ गई. जिससे पन्ना रिजॉर्ट में 14 पर्यटक फंस गए. जिसमें महिलाएं और 2 बच्चे भी शामिल थे. ये सभी लोग नदी की दूसरी तरफ फंस गए थे.

Tourists Rescued By JCB Who Stranded in Bandal River
पर्यटकों का रेस्क्यू

ये भी पढ़ेः टिहरी में कुदरत का रौद्र रूप, मलबे में दबने से 2 बच्चों की मौत

जेसीबी मशीन के जरिए रेस्क्यूः घटना की सूचना मिलते ही तत्काल चौकी कुमाल्ड़ा से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जहां पुलिस की टीम ने जेसीबी मशीन के जरिए बमुश्किल पर्यटकों का रेस्क्यू किया. जिसके बाद सभी को उनके घरों को रवाना किया गया. स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने समय पर रेस्क्यू करने पर पुलिस का आभार जताया है.

  • #WATCH | Uttarakhand: At least 14 stranded tourists including two children were rescued from Panna Resort under the Kumalda area of ​​Tehri district with the help of JCB: Tehri's District Disaster Officer Brijesh Bhatt pic.twitter.com/HPiLJf0buy

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ये भी पढ़ेः बारिश का कहर! सहस्त्रधारा में युवती नदी में बही, डाकपत्थर में भी बच्चा डूबा

मलबे की चपेट में आने से भाई-बहन की गई थी जानः गौर हो कि बीती देर रात धनोल्टी तहसील के मरोड़ा गांव में बारिश से प्रवीण दास के मकान के पीछे की दीवार टूट गई थी. जिससे उनके दो बच्चे स्नेहा (उम्र 12 वर्ष) और रणवीर (उम्र 10 वर्ष) मलबे में दब गए. राजस्व उप निरीक्षक ल्वारखा और पुलिस चौकी सत्यो ने बच्चों को मलबे से निकालकर इलाज के लिए पीएचसी सत्यो पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Last Updated : Aug 6, 2023, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.