ऋषिकेश: टिहरी जिले के मुनिकी रेती थाना क्षेत्र में पुलिस ने 80 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है. तस्कर को न्यायालय में पेश करने के लिए टिहरी भेजा गया है.पकड़ी गई स्मैक की कीमत 9 लाख रुपए बताई जा रही है.
मामले का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक राजन सिंह ने किया. उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने भद्रकाली चौकी के पास चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान हर्बल गार्डन की ओर से आ रही एक कार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया. पुलिस को देख कार चालक उतरकर भागने लगा. शक होने पर पुलिस ने युवक का पीछा किया.
पढ़ें- काशी में BJP के मुख्यमंत्रियों का कुंभ, आज वाराणसी जाएंगे CM धामी, PM से लेंगे गुड गवर्नेंस का मंत्र
कुछ दूरी पर घेराबंदी कर युवक को रोक लिया. तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से पुलिस को स्मैक बरामद हुई. तत्काल पुलिस युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आई. युवक की पहचान सोनू पाल पुत्र राजपाल निवासी वैदिक नगर रायवाला हाल निवासी सर्वानंद घाट हरिद्वार के रूप में हुई है.