टिहरी: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की मदननेगी शाखा टिहरी से करीब 4.5 करोड़ रुपए के गबन मामले (Tehri Union Bank scam case) में पुलिस ने हरियाणा से बड़े सट्टेबाज को गिरफ्तार (Police arrested fourth accused) किया है. आरोपी का नाम सौरभ सुखीजा है, जो हरियाणा के पंचकूला में रहता है. पुलिस ने उसे पंचकूला से ही अरेस्ट किया है.
एएसपी बिजेंद्र दत्त डोभाल ने इस पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीते सितंबर महीने में यूनियन बैंक की मदननेगी शाखा टिहरी में करीब 4 से 5 करोड़ रुपए गबन की बात सामने आई थी. इस मामले में बैंक मैनेजर अविनाश कुमार ने नई टिहरी कोतवाली में एक तहरीर भी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था.
इस मामले में पुलिस ने बैंक के तीन अधिकारियों राहुल शर्मा, सोमेश डोभाल और मदन सिंह को गिरफ्तार किया है. तीनों से जब पूछताछ की गई तो इस गबन की परत दर परत खुलती चली गई. पूछताछ में मदन सिंह ने पुलिस को सट्टेबाज सौरभ सुखीजा निवासी पंचकूला हरियाणा के बारे में जानकारी दी. सौरभ सुखीजा बड़ा सट्टेबाज है, जिसके खाते में तीनों आरोपियों ने करीब 85 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से सौरभ सुखीजा को ट्रेस किया और हरियाणा के पंचकूला से गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने मुताबिक सौरभ सुखीजा पहले भी गबन के मामले में जेल जा चुका है, जिसके चलते आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. पकड़ा गया आरोपी ऑनलाइन सट्टे का एक्सपर्ट है, जो कि बेटफयर, जेड अकांउट, गोल्डन एक्सचेंज, डायमंड एक्सचेंज आदि सॉफ्टवेयरों के माध्यम से ऑनलाइन सट्टे का काम करता है.
पढ़ें- टिहरी यूनियन बैंक से 4 करोड़ से ज्यादा के गबन का मामला, आरोपी कैशियर गिरफ्तार