टिहरी: जौनपुर विकासखंड के थत्युड़ में मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. विकासखण्ड को मुख्यालय से जोड़ने वाले इस मार्ग से प्रतिदिन कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी आते-जाते रहते हैं, लेकिन किसी को सड़क की बदहाली नहीं दिखाई दे रही है.
जौनपुर विकासखण्ड के 146 ग्राम पंचायत प्रधानों और 40 क्षेत्र पंचायतों के सदन के मुख्यालय तक पहुंचने वाली यह सड़क पिछले कई सालों से जगह-जगह से उखडी हुई है. लेकिन इस सड़क को ठीक कराने किसी अधिकारी ने अभी तक नहीं लिया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड, आपदा और तबाही, जानिए बादल फटने की वजह
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क से 146 ग्राम पंचायतों के प्रधानों और 40 क्षेत्र पंचायतों के साथ साथ कई अधिकारी विकासखण्ड से मुख्यालय आते-जाते है. लेकिन खराब सड़क पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है.
इस सड़क के ऊपर पहाड़ी में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत थत्यूड़-मथलाऊ सड़क का निर्माण हुआ है. जिसका मलबा आए दिन सड़क पर गिरता रहता है, जिसकी वजह से सड़क खराब हो चुकी है. सामाजिक कार्यकर्ता विनोद राणा और क्षेत्रपंचायत सदस्य सुमन भारती ने बताया की उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी से भी वार्ता की गई है और उन्होंने जल्द ही सड़क मरम्मत का आश्वासन दिया है.