ETV Bharat / state

टिहरी में कार के ऊपर गिरा पत्थर, नवनिर्वाचित प्रधान की मौत, 3 घायल - करखेत के पास एक कार के ऊपर पत्थर

टिहरी में अगलाड़-थत्यूड़ मोटर मार्ग पर करखेत के पास एक कार के ऊपर पत्थर गिर गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई. बताया जा रहा है मृतक प्रधान का उपचुनाव जीता था और आज शपथ लेने जा रहा था.

Tehri stone fell on car
कार के ऊपर पत्थर गिरा
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 12:16 PM IST

Updated : Jul 6, 2022, 1:07 PM IST

टिहरीः उत्तराखंड में बारिश जानलेवा साबित हो रही है. टिहरी में भी एक बड़ा हादसा सामने आया है. यहां अगलाड़-थत्यूड़ मोटर मार्ग पर एक कार के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिर गया. जिससे कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि, तीन लोग घायल हो गए.

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा अगलाड़-थत्यूड़ मोटर मार्ग पर करखेत के पास हुआ है. यहां एक कार के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिर गया. जिससे एक व्यक्ति की दबने से मौत हो गई. इसके अलावा 3 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि मृतक का नाम प्रताप धीमान था, जो टटोर गांव से प्रधान का उपचुनाव जीता था और आज शपथ लेने थत्यूड़ ब्लॉक जा रहा था. इस हादसे में अर्जुन सिंह, नीतू और एक अन्य महिला घायल हो गई.

ये भी पढ़ेंः कई घंटों तक एंबुलेंस में कराहती रही प्रसव पीड़िता, DM की फटकार पर जागे अधिकारी

बता दें कि आज सुबह टिहरी में तेज बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. वहीं टिहरी के डोबरा चांठी पुल से रौलाकोट जाने वाले मार्ग पर एक खड़ी कार मलबा आने से दब गई. साथ ही अन्य वाहन भी मलबा आने से फंस गए. उधर, प्रसव पीड़िता को ले जा रही एंबुलेंस भी कई घंटों तक फंसी रही. जब टिहरी डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने फटकार लगाई तो अधिकारियों ने फुर्ती दिखाई और सड़क खोला.

टिहरीः उत्तराखंड में बारिश जानलेवा साबित हो रही है. टिहरी में भी एक बड़ा हादसा सामने आया है. यहां अगलाड़-थत्यूड़ मोटर मार्ग पर एक कार के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिर गया. जिससे कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि, तीन लोग घायल हो गए.

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा अगलाड़-थत्यूड़ मोटर मार्ग पर करखेत के पास हुआ है. यहां एक कार के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिर गया. जिससे एक व्यक्ति की दबने से मौत हो गई. इसके अलावा 3 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि मृतक का नाम प्रताप धीमान था, जो टटोर गांव से प्रधान का उपचुनाव जीता था और आज शपथ लेने थत्यूड़ ब्लॉक जा रहा था. इस हादसे में अर्जुन सिंह, नीतू और एक अन्य महिला घायल हो गई.

ये भी पढ़ेंः कई घंटों तक एंबुलेंस में कराहती रही प्रसव पीड़िता, DM की फटकार पर जागे अधिकारी

बता दें कि आज सुबह टिहरी में तेज बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. वहीं टिहरी के डोबरा चांठी पुल से रौलाकोट जाने वाले मार्ग पर एक खड़ी कार मलबा आने से दब गई. साथ ही अन्य वाहन भी मलबा आने से फंस गए. उधर, प्रसव पीड़िता को ले जा रही एंबुलेंस भी कई घंटों तक फंसी रही. जब टिहरी डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने फटकार लगाई तो अधिकारियों ने फुर्ती दिखाई और सड़क खोला.

Last Updated : Jul 6, 2022, 1:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.