टिहरीः उत्तराखंड में बारिश जानलेवा साबित हो रही है. टिहरी में भी एक बड़ा हादसा सामने आया है. यहां अगलाड़-थत्यूड़ मोटर मार्ग पर एक कार के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिर गया. जिससे कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि, तीन लोग घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा अगलाड़-थत्यूड़ मोटर मार्ग पर करखेत के पास हुआ है. यहां एक कार के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिर गया. जिससे एक व्यक्ति की दबने से मौत हो गई. इसके अलावा 3 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि मृतक का नाम प्रताप धीमान था, जो टटोर गांव से प्रधान का उपचुनाव जीता था और आज शपथ लेने थत्यूड़ ब्लॉक जा रहा था. इस हादसे में अर्जुन सिंह, नीतू और एक अन्य महिला घायल हो गई.
ये भी पढ़ेंः कई घंटों तक एंबुलेंस में कराहती रही प्रसव पीड़िता, DM की फटकार पर जागे अधिकारी
बता दें कि आज सुबह टिहरी में तेज बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. वहीं टिहरी के डोबरा चांठी पुल से रौलाकोट जाने वाले मार्ग पर एक खड़ी कार मलबा आने से दब गई. साथ ही अन्य वाहन भी मलबा आने से फंस गए. उधर, प्रसव पीड़िता को ले जा रही एंबुलेंस भी कई घंटों तक फंसी रही. जब टिहरी डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने फटकार लगाई तो अधिकारियों ने फुर्ती दिखाई और सड़क खोला.