टिहरी: घनसाली के चमियाला में क्वारंटाइन में रखे गये एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिसका मंगलवार को दाह संस्कार कर दिया गया है. यह व्यक्ति 12 मई को रुद्रपुर से चमोलगांव लौटा था. इस व्यक्ति का नाम दरम्यान सिंह(38) है जो कि कुछ दिनों पहले घर आया था. डॉक्टरों ने बताया कि इस व्यक्ति की मौत शुगर बढ़ जाने के कारण अटैक से हुई है.
इस व्यक्ति को ग्राम प्रधान ने एक प्राइवेट स्कूल के भवन में क्वारन्टीन किया था. व्यक्ति की मौत का पता 17 मई को चला जब उसकी पत्नी चाय लेकर क्वारंटीन सेंटर गई. वहां उसने देखा कि दरम्यान सिंह बेहोश पड़ा हुआ है. जिसके बाद आनन-फानन में उसे सीएचसी बेलेश्वर ले जाया गया. जहां से उसे जॉलीग्रांट रेफर किया गया. जॉलीग्रांट में डॉक्टरों ने दरम्यान सिंह को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- कोरोना ट्रैकर: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 100 पार, 104 पहुंचा आंकड़ा
जिसके बाद परिजन दरम्यान सिंह का शव लेकर घर आये. जहां आज उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. दरम्यान सिंह अपने बूढ़े माता-पिता की एक मात्र संतान था. दरम्यान सिंह पर ही अपने पूरे परिवार के पालन पोषण की जिम्मेदारी थी. उसके तीन नाबालिग बच्चे हैं. पूर्व प्रधान जयपाल सिंह रावत ने सरकार से इस परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है.
पढ़ें-क्या क्वारंटाइन शख्स की पत्नी होना गुनाह? अस्पताल में घंटों तड़पती रही प्रेग्नेंट महिला
क्या कहते हैं डॉक्टर
घनसाली क्षेत्र के चिकित्साधिकारी डॉ. श्याम विजय का कहना है कि दरम्यान सिंह में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे. उसकी पहले ही जांच की जा चुकी थी. उन्होंने बताया दरम्यान सिंह की मौत शुगर बढ़ जाने के कारण अटैक से हुई है.