टिहरी: जनपद में लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. आज देवप्रयाग पुलिस ने सात पेटी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बता दें टिहरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम, नशे की प्रवृति पर लगाम लगाने के लिए थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. जिस पर देवप्रयाग पुलिस ने आज वाहन चेकिंग के दौरान अखिलेश कुमार नाम के एक व्यक्ति को सात पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- धर्मनगरी में भ्रष्टाचार का अजब मामला, मां-बेटे ने फर्जी तरीके से बेच डाले ट्रस्ट के दो मंदिर
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिलेश कुमार थराली का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है.