टिहरी: देहरादून से रुद्रप्रयाग के लिए चला वाहन कोटी झील में जीरो प्वाइंट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. दुर्घटना की सूचना पुलिस को बुधवार देर शाम को मिली. रात के चलते गुरुवार सुबह से वाहन और उसमें बैठे लोगों को लेकर सर्च अभियान शुरू किया गया. शुक्रवार सुबह से चलाये गये सर्च अभियान में दोपहर तक वाहन चालक एक्स आर्मी मैन अवतार सिंह उम्र (50) पुत्र शेर सिंह राणा के शव को निकाला गया.
आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है. दोपहर तक तीन शव झील से निकाले जा चुके हैं. चौथे की तलाश जारी है. बता दें कि बीते गुरुवार को रेस्क्यू कर दो शवों को बरामद किया गया था. दुर्घटना में अब तक तीन शवों को निकाला जा चुका है. अभी भी रेस्क्यू जारी रखते हुये अभिषेक रावत (26) पुत्र युद्धवीर सिंह के शव को तलाशा जा रहा है.
यह भी पढ़ें-विकासनगर में मोटरमार्ग के सुधारीकरण की मांग, ग्रामीणों ने लोनिवि को भेजा पत्र
देहरादून के रायपुर थाने में भी वाहन सहित इन लोगों की गुमशुदगी की रिपोर्ट भारत पाल सिंह रावत ने दर्ज करवाई है. थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार (29 सितंबर) रात दस बजे देहरादून मयूर विहार सहस्रधारा रोड से अभिषेक रावत (26), बहन दीक्षा (22), आशु (24) के साथ ग्राम मौली ऊखीमठ रुद्रप्रयाग के लिए निकले थे. कार अवतार सिंह (50) चला रहे थे.