बेरीनाग/टिहरी: राष्ट्रीय प्रेस दिवस 16 नवंबर को मनाया जाता है, जब 1966 में भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) की स्थापना की गई थी. यह दिन भारत में एक स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस का प्रतीक है. राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर बेरीनाग में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया है. जिसमें प्रेस की स्वतंत्रता सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बर्फबारी का दिलकश नजारा, देखें तस्वीरें
टिहरी में पत्रकारों का सम्मान
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर टिहरी में भाजपा जिलाध्यक्ष ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकारों को सम्मानित किया साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और सरकार के साढ़े तीन साल की उपलब्धियां भी बताई. भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी अध्यक्षता में पार्टी के जिला कार्यालय में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकारों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ से लोगों को बहुत सारी उम्मीदें होती हैं.