ETV Bharat / state

ऋषिकेश-गंगोत्री हाई-वे और बदरीनाथ हाई-वे पर आया मलबा, घंटों जाम में फंसे रहे लोग - हाईवे बंद

ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग और बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 के दयोली बिगड़ गांव के पास सड़क पर भारी मलवा आने से मार्ग बाधित हो गया. मार्ग के बंद हो जाने से दोनों तरफ कई वाहन फंस गए, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

जाम में घंटों फंसे रहे लोग.
author img

By

Published : Feb 21, 2019, 10:57 PM IST

टिहरी/चमोली: ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग और बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 के दयोली बिगड़ गांव के पास सड़क पर भारी मलवा आने से मार्ग बाधित हो गया. मार्ग के बंद हो जाने से दोनों तरफ कई वाहन फंस गए. वहीं बीआरओ की उदासीनता के चलते ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नहीं खुल पाया, लेकिन चमोली के राजमार्ग को 3 घंटे की मशक्कत के बाद खोल दिया गया.

जाम में घंटों फंसे रहे लोग.

ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग कण्डीसोड ढिकियारा के पास चट्टान का मलबा आ जाने के बाद मार्ग बंद हो गया. मार्ग के बंद हो जाने के बाद दोनों तरफ लगभग 200 से अधिक छोटे बड़े वाहन फंस गए. साथ ही दूरदराज गांव से आने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं को भी जान जोखिम में डालकर चट्टान पर चढ़कर आना जाना पड़ा.

पढ़ें: पहाड़ों की रानी में रुक-रुक कर हो रही बारिश, जाती ठंड फिर लौटी

चमोली
पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनती नजर आ रही है. गुरुवार को दोपहर में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर चमोली के दयोली बिगड़ गांव के पास ऑल वेदर सड़क कटिंग के दौरान भारी मात्रा में मलबा और पत्थर सड़क पर आ गिरा, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग 3 घंटों तक बाधित रहा. अभी भी पहाड़ी से छोटे-छोटे पत्थर गिर रहे हैं, जिससे हाई-वे पर सफर कर रहे लोगों को खतरा बना हुआ है.

undefined

बता दें कि दो दिनों से चमोली जिले में लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है, जिससे बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को चौड़ीकरण करने के लिए सड़क कटिंग का काम चल रहा है. इस कार्य के दौरान दीवार न होने के कारण हल्की बारिश से भी पहाड़ी से छिटककर मलबा और पत्थर हाई-वे पर गिर रहे हैं. जो बदरीनाथ हाई-वे पर सफर कर रहे लोगों के लिए पल पल के लिए खतरा बना हुआ है.

टिहरी/चमोली: ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग और बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 के दयोली बिगड़ गांव के पास सड़क पर भारी मलवा आने से मार्ग बाधित हो गया. मार्ग के बंद हो जाने से दोनों तरफ कई वाहन फंस गए. वहीं बीआरओ की उदासीनता के चलते ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नहीं खुल पाया, लेकिन चमोली के राजमार्ग को 3 घंटे की मशक्कत के बाद खोल दिया गया.

जाम में घंटों फंसे रहे लोग.

ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग कण्डीसोड ढिकियारा के पास चट्टान का मलबा आ जाने के बाद मार्ग बंद हो गया. मार्ग के बंद हो जाने के बाद दोनों तरफ लगभग 200 से अधिक छोटे बड़े वाहन फंस गए. साथ ही दूरदराज गांव से आने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं को भी जान जोखिम में डालकर चट्टान पर चढ़कर आना जाना पड़ा.

पढ़ें: पहाड़ों की रानी में रुक-रुक कर हो रही बारिश, जाती ठंड फिर लौटी

चमोली
पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनती नजर आ रही है. गुरुवार को दोपहर में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर चमोली के दयोली बिगड़ गांव के पास ऑल वेदर सड़क कटिंग के दौरान भारी मात्रा में मलबा और पत्थर सड़क पर आ गिरा, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग 3 घंटों तक बाधित रहा. अभी भी पहाड़ी से छोटे-छोटे पत्थर गिर रहे हैं, जिससे हाई-वे पर सफर कर रहे लोगों को खतरा बना हुआ है.

undefined

बता दें कि दो दिनों से चमोली जिले में लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है, जिससे बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को चौड़ीकरण करने के लिए सड़क कटिंग का काम चल रहा है. इस कार्य के दौरान दीवार न होने के कारण हल्की बारिश से भी पहाड़ी से छिटककर मलबा और पत्थर हाई-वे पर गिर रहे हैं. जो बदरीनाथ हाई-वे पर सफर कर रहे लोगों के लिए पल पल के लिए खतरा बना हुआ है.

टिहरी ब्रेकिग

रिर्पोट अरबिन्द नोटियाल

 

स्लग nh band

 

एफटीपी में स्लग के नाम से खबर भेजी हें

 

एंकर-टिहरी जिले के अन्र्तगत ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग कण्डीसोड ढिकियारा के पास सुबह नो बजे से सडक पर मलबा आने के कारण बन्द हे। जिससे आने वाले वाले लोग फंसे हुये हे।

 

ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग कण्डीसोड ढिकियारा के पास पिछले 11 घझटो से चटटान का मलबा आने के कारण बन्द पडा हे जिससे दौनो तरफ से 200 से अधिक छोडे बडे वाहन फसे हे साथ ही सवारियो भी फंसी हे कण्डीसोड  आने जाने वाले दूरदराज के गाव के स्कूली छात्र छात्राओ को जान जोखिम में डालकर चटटान पर चढकर आना जाना पडा जबकि आजकल छात्र छात्राओ की गृह परीक्षायें चल रही हे।

 

बीआरओ के उदासीनता के कारण ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को खेलने का प्रयास नही कर रही हे आपको बता दे  िकइस घटना स्थल से मात्र चार किलोमीटर की दूरी पर बीआरओ ओर उपजिला तहसील का कार्यालय हे। लेकिन किसी ने सडक खुलवाने का नाम नही लिया

 

बाइट सवारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.